वॉयस ऑफ पानीपत(सोनम गुप्ता):- BJP पंचायत चुनावों को लेकर तैयारियां करने में लगी हुई हैं। पार्टी की पंचायत चुनाव कमेटी ने प्रदेश अध्यक्ष को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। जिला परिषद पर प्रत्याशियों को सिंबल दिया जाए या नहीं, इस पर आज फैसला किया जाएगा।
पंचायत चुनाव को लेकर हरियाणा के शिक्षा मंत्री ने तीन मेंबरी कमेटी बनाई गई थी। मीटिंग में पार्टी के अलग-अलग संगठनों के पदाधिकारियों से भी चुनावों के बारे में चर्चा की जाएगी। जिसके बाद इस पर भी फैसला किया जाएगा कि पंच, सरपंच के चुनाव पार्टी चिन्ह पर नहीं लड़े जाएगे या नहीं।
हरियाणा स्टेट इंचार्ज बिप्लब कुमार देब अभी तक फरीदाबाद, कुरूक्षेत्र, कैथल और सोनीपत में कुछ कार्यक्रमों में शामिल हो चुके हैं। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से पंचायत चुनाव को लेकर फीडबैक लिया है। इसके बाद वे पंचकूला में होने वाली बैठकों में भाग लेंगे और 3 नवंबर को होने वाले उपचुनाव और पंचायत चुनाव की रणनीतियों पर चर्चा करेंगे।
TEAM VOICE OF PANIPAT