33 C
Panipat
July 27, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPANIPAT NEWS

चलती ट्रेन के पहियों में आग लगी, बाल-बाल बचे पैसेंजर

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा में चलती ट्रेन के पहिए में अचानक आग लग गई..धुआ निकलते देख अंदर बैठी सवारियों में हड़कप मंच गई.. ट्रेन को बीच में रोका गया.. मौके पर भगदड़ न मचे, इसलिए यात्रियों को अंदर ही रोक दिया गया..जिसके बाद आग बुझाई गई.. बता दे कि ये सुपरफास्ट ट्रेन दिल्ली सराय रोहिल्ला से बीकानेर जा रही थी.. आग लगने पर धुआं निकलता देख ट्रेन में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत रेलवे स्टाफ को सूचित किया.. गनीमत रही कि समय रहते आग के बारे में पता चल गया, वर्ना बड़ा हादसा हो सकता था..

*जलने की बदबू आने पर रुकवाई ट्रेन*

ट्रेन संख्या-12455 दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस शुक्रवार रात सराय रोहिल्ला स्टेशन से रवाना हुई थी.. ट्रेन जब बहादुरगढ़-आसौदा के बीच पहुंची तो कोच नंबर S-3 में तैनात CT सुभाष चंद व CT पवन कुमार को ट्रेन में कुछ जलने की बदबू महसूस हुई.. चलती ट्रेन में गेट खोलकर देखा तो कोच नंबर S/3 से व्हीकल से धुआं निकलता दिखाई दिया.. इसके बाद ट्रेन के गार्ड और रेलवे के अन्य अधिकारियों को सूचना दी.. रात 11 बजकर 20 मिनट पर ट्रेन को रोक दिया गया.. ट्रेन की बोगी के नीचे आग लगने के बाद यात्रा कर रहे लोगों में दहशत फैल गई.. हालांकि रेलवे स्टाफ के सदस्य तुरंत मौके पर पहुंचे.. उस वक्त कोच के नीचे पहियों में आग सुलगी हुई थी.. इसके बाद फायर एक्सटिंग्विशर के जरिए आग को बुझाया गया.. इसके बाद ट्रेन में सवार यात्रियों ने राहत की सांस ली..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

अगर आपका भी बंद हो गया है PPF अकाउंट, तो इन तरीकों से कर सकते हैं दोबारा शुरू

Voice of Panipat

टीवी अभिनेत्री अराधना शर्मा ने किया खुलासा, बताई कुछ अहम बातें

Voice of Panipat

Haryana:- जल्द शुरू होगी CET रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, तैयार रखे अपने Documents

Voice of Panipat