20.1 C
Panipat
November 20, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsBusinessHaryanaIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

WhatsApp इन यूजर्स के लिए लेकर आ रहा है नया फिचर

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):-Whatsapp अपने यूजर्स के लिए नए अपडेट को पेश करता रहता है.. कंपनी यूजर्स की प्राइवेसी को लेकर कई नए अपडेट पेश किए हैं.. वॉट्सऐप यूजर्स को वेरिफिकेशन के लिए फिलहाल अपने मोबाइल नंबर्स का इस्तेमाल करना पड़ता है.. लेकिन अब कंपनी ने एक और नया अपडेट पेश किया है..

Whatsapp ने एंड्रॉइड और आईओएस पर ईमेल एड्रेस बेस्ड अकाउंट वेरिफिकेशन फीचर शरू किया है.. आइए आपको डिटेल से बताते हैं ये नया फीचर क्या है और कैसे काम करता है.. Whatsapp अकाउंट वेरिफिकेशन फीचर का बीटा टेस्टिंग शुरू कर दिया है.. नया फीचर ऐप के नए वर्जन में देखा जा सकता है.. यह फीचर अब एंड्रॉइड और आईओएस दोनों पर चुनिंदा बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है.. फिलहाल इस फीचर को आप अपने हिसाब से चालू या बंद कर सकते हैं.. आप इस फीचर का इस्तेमाल तब कर सकेंगे जब आपको वॉट्सऐप लॉगिन करने के लिए SMS पर ओटीपी रिसीव नहीं होगा..

यदि आप सेल्क्टेड बीटा टेस्टर्स में से एक हैं, तो आपको WhatApp Setting> Account> Email Address पर जाकर नया ईमेल एड्रेस फीचर देखना चाहिए। वॉट्सऐप का कहना है, ”ईमेल आपको अपने अकाउंट तक पहुंचने में मदद करता है.. यह दूसरों को दिखाई नहीं देता है.. ईमेल अकाउंट वेरिफिकेशन फीचर फिलहाल ऑप्शनल है.. ये फीचर बहुत जल्द आम यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

बदमाशों का आतंक जारी- घर के बाहर टहल रही महिला से लूटी चेन, केस दर्ज

Voice of Panipat

PANIPAT में कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रशासन हुआ अलर्ट, बिना मास्क वालों के कटेंगे चालान

Voice of Panipat

स्वतंत्रता दिवस पर बैंकों ने पेश किए खास ऑफर, पढ़िए पूरी खबर

Voice of Panipat