27.5 C
Panipat
May 6, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

WhatsAap लेकर आया है धमाकेदार फीचर! जिससे मिलेगा बड़ा फायदा

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्य):- whatsapp अपने वेब यूजर्स के लिए दो नए फीचर (New feature) लाने जा रहा है.. इन फीचर(feature) के साथ यूजर्स (user) को और बेहतर एक्सपीरियंस (Experience) मिलेगा.. एक नई रिपोर्ट (New report) में पता चला है कि कंपनी वेब के लिए एक नए ग्रुप चैट फिल्टर फीचर (New group chat filter feature) पर काम कर रही है..

आपको बता दे की मेटा के मैसेजिंग प्लेटफॉर्म (Meta’s messaging platform) पर जल्द ही यूजर्स (User) को अपनी बातचीत को आसानी से कैटेगराइज करने की सुविधा मिलेगी.. ऐसा इसलिए है क्योंकि कंपनी एक विशिष्ट फिल्टर के आधार पर आपकी चैट को सॉर्ट लिस्ट करेगा और बेहतर नेविगेशन के लिए नया साइडबार भी पेश करेगा..

इस फीचर के साथ एक स्क्रीनशॉट भी साझा किया है, जिसका इंटरफेस बिल्कुल वैसा है, जैसा एंड्रॉइड के लिए वॉट्सऐप पर विकसित हो रहा है.. साइट ने बताया गया कि हमारे पास तीन अलग-अलग फिल्टर हैं..जो यूजर्स को अनरीड संदेशों, पर्सनल मैसेज और ग्रुप चैट के आधार मैनेज करने देंगे.. इसके अलावा, वॉट्सऐप एक नया साइडबार ला रहा है, जो विंडोज ऐप पर वॉट्सऐप साइडबार की तरह काम करेगा..

इस फीचर की मदद से यूजर्स को पर्सनल चैट या ग्रुप चैट अलग करने, आसानी से इनका पता लगाने और इन तक नेविगेट करने में मदद मिलेगी सकते हैं.. बता दे कि नया साइडबार और ग्रुप चैट फिल्टर अभी विकास के स्तर पर है और इन्हें वॉट्सऐप वेब के आगामी अपडेट में जारी किया जाएगा..

लोकप्रिय मैसेजिंग प्लेटफॉर्म, वॉट्सऐप, आने वाले हफ्ते में चुनिंदा एंड्रॉइड और आईफोन डिवाइस पर काम करना बंद करने वाला है.. 24 अक्टूबर, 2023 से वॉट्सऐप कुछ पुराने मॉडल्स पर काम नहीं करेगा। इसमें एड्रॉइड 4.0 और उससे पुराने वर्जन पर काम करने वाले मॉडल शामिल होंगे..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

राहुल की ट्रैक्टर रैली कल हरियाणा में करेगी प्रवेश, गृहमंत्री बोले-हुड़दंगियों को नहीं आने देंगे

Voice of Panipat

अगर आप नया Smart Phone खरीदने के बारे में सोच रहे तो ये खबर जरुर पढ़े

Voice of Panipat

HARYANA के CM नायब सैनी आज NDA की मीटिंग में हुए शामिल

Voice of Panipat