14.6 C
Panipat
December 15, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

शादियों का सीजन आज से शुरु, जानिए शुभ मुहूर्त

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- आज से शादियों का सीजन शुरु हो रहा है.. 15 दिंसबर से तारा डूबने की वजह से शर्दियों के मुहूर्त नही थे इस बार 22 और 29 फरवरी का मुहूर्त काफी खास बना हुआ है.. इस दिन हजारों की संख्या में शादियां होंगी.. शादियों की वजह से जाम और आतिशबाजी का दौर भी शुरू हो सकता है..इस बार 16 जनवरी से 6 मार्च तक कई बड़े मुहूर्त हैं.. इसके बाद नवंबर में ही शादियों के बड़े मुहूर्त होंगे..हर मुहूर्त पर राजधानी के बैंक्वेट हॉल, गार्डन आदि में काफी बुकिंग हैं.. शादियों पर लोगों ने आतिशबाजी की तैयारियां भी की है..

*29 फरवरी को होंगी काफी शादियां*

चार साल बाद आ रही 29 फरवरी को शहर में काफी संख्या में शादियां होने का अनुमान है.. यह तिथि हर चार साल बाद आती है.. ऐसा संयोग भी कम होता है इसी को देखते हुए मैरिज हॉल से लेकर वैंक्वेट हॉल और होटलों की बुकिंग हो चुकी है..

*कब कब है शुभ मुहूर्त जानिए*

  • जनवरी:- 16, 17, 20, 21, 22, 27, 28, 29, 30, 31
  • फरवरी:-3,4,6,7 12, 13, 16, 17, 24, 25, 26, 28, 29
  • मार्च :- 1, 2, 3, 4, 5, 6

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पानीपत में एक नशा तस्कर गिफ्तार

Voice of Panipat

HARYANA विधानसभा के नए स्पीकर बने हरविंदर कल्याण

Voice of Panipat

PANIPAT में युवक पर चाकू से हमलाकर लूटे 3 हजार रूपये, पुलिस ने किया केस दर्ज

Voice of Panipat