April 20, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryana CrimeIndia CrimesIndia NewsLatest NewsPanipat Crime

शार्टकट तरिके से कमाना चाहता था मोटे पैसे, पानीपत में नशा तस्कर गिरफ्तार

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- सीआईए थ्री पुलिस टीम ने सनौली रोड पर यमुना बांध के नजदीक एक नशा तस्कर को 20 ग्राम स्मैक सहित गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान नितेश निवासी फुसगढ़ करनाल के रूप में हुई। सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि सोमवार देर शाम उनकी टीम गश्त व जांच पड़ताल के दौरान गांव सनौली में अड्डे पर मौजूद थी। टीम को इसी दौरान गुप्त सूचना मिली की संदिग्ध किस्म का एक युवक काले रंग की जैकेट पहने यमुना पुल की और से पैदल सनौली रोड पर टोल टैक्स की तरफ आ रहा है। युवक के पास मादक पदार्थ होने की संभावना है। पुलिस टीम ने सूचना को पुख्ता मानते हुए सनौली रोड पर यमुना बंधा तामशाबाद के नजदीक नाकाबंदी कर संदिग्ध पर नजर रखनी शुरू कर दी। कुछ देर पश्चात संदिग्ध किस्म का एक युवक यमुना पुल की और से पैदल आते हुए दिखाई दिया। युवक पास आने पर पुलिस टीम को देखकर वापिस मुड़कर तेज कदमों से चलने लगा। पुलिस टीम ने कुछ कदमों पर ही युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान नितेश पुत्र संत कुमार निवासी फुसगढ़ करनाल के रूप में बताई।
पुलिस टीम ने नियमानुसार ड्यूटी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार सनौली कैलाश चंद्र की उपस्थिति में युवक की तलाशी ली तो उसकी पहनी हुई पेंट की जेब से स्मैक बरामद हुई। बरामद स्मैक का वजन करने पर 20 ग्राम पाया गया।

इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह शार्टकट तरिके से मोटे पैसे कमाने के लिए उक्त स्मैक यूपी शामली के भूरा गांव के एक युवक से कम कीमत पर खरीदकर लाया था। इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि आरोपी नितेश के खिलाफ थाना सनौली में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने मंगलवार को आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे 1 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया। पुलिस टीम रिमांड के दौरान आरोपी से नशा तस्करों के ठीकानों का पता लगाने व काबू करने का प्रयास करेगी।  

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

CBSE Compartment Exam: सीबीएसई ने जारी की सूचना, बताया आनलाइन होगी प्रैक्टिकल परीक्षा

Voice of Panipat

HARYANA में आयुष्मान स्कीम पर प्रीमियम की शर्त,1500 रुपए सालाना देने पर बनेगा कार्ड

Voice of Panipat

हरियाणा में फिर से घुसा तेंदुआ, दहशत में लोग

Voice of Panipat