19.7 C
Panipat
October 14, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPANIPAT NEWS

हरियाणा निकाय चुनाव के लिए वोटिंग जारी, मनोहर लाल ने किया मतदान

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा में 9 नगर निगम समेत 40 निकायों के लिए वोटिंग चल रही है.. वोटिंग शाम 6 बजे तक चलेगी.. केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर करनाल नगर निगम के प्रेम नगर स्थित बूथ पर मतदान किया..केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने सेक्टर 28 में बने मतदान केंद्र पर मतदान किया..

देश की सबसे अमीर महिला विधायक सावित्री जिंदल ने हिसार में मतदान किया.. वह हिसार से निर्दलीय विधायक हैं लेकिन अब उन्होंने प्रदेश में भाजपा की सरकार को समर्थन दिया है.. वहीं परिवहन एवं बिजली मंत्री अनिल विज अंबाला की शास्त्री कॉलोनी स्थित बूथ पर मतदान करने जाएंगे.. गुरुग्राम के सराय अलरवादी के बूथ में एक शराबी घुस गया.. उसने पहले वोट डाला.. इसके बाद वह हंगामा करने लगा कि मुझे दोबारा वोट डालना है.. वह बार-बार EVM के पास जाने लगा.. यह देख पुलिस ने उसे बाहर निकाला.. रोहतक के वार्ड 16 में भारतीय कन्या स्कूल में बनाए गए बूथ के अंदर मेयर वोटिंग की EVM मशीन खराब हो गई थी.. मतदाता शमी ने बताया कि पहले 2 मशीनें लाई गईं लेकिन वह खराब निकलीं, तीसरी मशीन इनके पास नहीं है.. इस वजह से यहां मतदान लेट हुआ.. अब नई EVM मंगवाकर वोटिंग शुरू करा दी गई है.. गुरुग्राम के वार्ड 5 में भी EVM में खराब हो गई.. यहां करीब एक घंटे वोटिंग बंद रही.. जिसके बाद दूसरी मशीन लाकर वोटिंग शुरू कराई गई.. नूंह में तावडू नगर पालिका चुनाव बूथ पर EVM मशीन बंद हो गई.. यहां करीब सवा घंटे बाद दूसरी मशीन से मतदान शुरू कराया गया.. अंबाला में बुजुर्ग वोटरों को व्हीलचेयर नहीं मिल रही.. जिस वजह से उन्हें परिजनों के सहारे पोलिंग बूथ तक पहुंचना पड़ रहा है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

शादी के प्रस्ताव पर टालमटोल किया तो गुस्साई प्रेमिका ने युवक पर फेंका तेजाब.

Voice of Panipat

पानीपत में किशोरी को ले भगा नाबालिग, 2 दिन बाद लौटा लड़का, बोली ये बात

Voice of Panipat

जीजा बनकर महिला से की 65 हजार रूपए की ठगी, 4 ट्रांजेक्शन में उडाए पैसे.

Voice of Panipat