December 16, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

HARYANA में  CET पास अभ्यर्थियों का होगा वेरिफिकेशन, PPP अथॉरिटी को लेटर

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता) :- हरियाणा में ग्रुप-C कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (Common Eligibility Test) पास 2.04 लाख अभ्यर्थियों का वेरिफिकेशन किया जाएगा.. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने इसके लिए हरियाणा परिवार पहचान पत्र अथॉरिटी (PPP) को लेटर लिखा है.. जिसमें कहा गया है कि इन अभ्यर्थियों की फैमिली इनकम और घर में सरकारी नौकरी की पड़ताल की जाए.. हालांकि आयोग पहले ही काफी उम्मीदवारों का वेरिफिकेशन (verification) कर चुका है.. लेकिन पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट की सिंगल बैंच के एक फैसले का हवाला देते हुए आयोग ने PPP अथॉरिटी को अभ्यर्थियों की पूरी जानकारी भेजकर वेरिफाई (verify) करने के लिए कहा है..

आपको बता दे कि CET स्कोर में सीईटी की लिखित परीक्षा के अंक और सामाजिक-आर्थिक मानदंड के अंक जुड़े हुए हैं और सिंगल बैंच ने फैसला दे रखा है कि पहले सामाजिक-आर्थिक मानदंड का वेरिफिकेशन हो.. उसके बाद ही सीईटी संशोधित स्कोर जारी हो.. संशोधित सीईटी स्कोर के अनुसार ही भर्ती प्रकिया शुरू की जाए.. हालांकि आयोग ने सिंगल बैंच के इस फैसले के लिए डबल बैंच में अपील की है.. लेकिन आयोग ने भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के लिए यह फैसला लिया है..

CET पास 3.20 लाख उम्मीदवारों में से 2.11 लाख उम्मीदवारों ने सामाजिक-आर्थिक मानदंडों के अंकों का दावा किया है। इनमें 2.04 ने परिवार में कोई सरकारी नौकरी नहीं होने, विधवा और फादरलेस के लिए 14143 ने अंक क्लेम किए हैं.. डिनोटिफाइड के 35 और अनुभव के लिए 6441 उम्मीदवारों ने अंकों का दावा पेश किया है.. इनमें परिवार में सरकारी न होने, विधवा, पिता के न होने, डिनोटिफाइड और अनुभव के अंक शामिल हैं.. इसके तहत अभ्यर्थियों को अधिकतम 5 अंकों का लाभ मिलना है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पानीपत में फिर हुई चोरी, छत्त के रास्ते धुसा चोर, किया हाथ साफ

Voice of Panipat

पानीपत में फैक्ट्री व गोदाम में चोरी करने वाले गिरफ्तार

Voice of Panipat

गृहक्लेश के चलते पति को आया गुस्सा, पति ने कर दी पत्नी की ह*त्या, अब हुई उम्रकैद की सजा

Voice of Panipat