वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- जम्मू कश्मीर में लगातार बारिश होने के कारण वैष्णों देवी यात्रा को फिर से रोक दिया गया है… 19 दिन स्थगित रहने के बाद यात्रा रविवार से शुरू होनी थी, लेकिन तेज बारिश के चलते इसे अगले आदेश तक स्थगित किया गया.. 26 अगस्त को मंदिर के ट्रैक पर लैंडस्लाइड में 34 तीर्थयात्रियों की मौत हुई थी… हालांकि, मां वैष्णो देवी की यात्रा एक बार फिर सुचारू करने को लेकर सभी तरह की तैयारीयां श्राइन बोर्ड द्वारा कर ली गई है.. परंतु मौसम एक बार फिर से बाधा बना हुआ है.. क्योंकि श्राइन बोर्ड पहले ही यह स्पष्ट कर चुका है.. कि मौसम की परिस्थितियों के मध्य नजर ही मां वैष्णो देवी की यात्रा सुचारू की जाएगी…

देर शाम को शुरू हुई बारिश मां वैष्णो देवी भवन परिसर के साथ ही सभी मार्गों तथा कटड़ा में जारी रही.. जिसको लेकर श्री माता वैष्णो देवी साइन बोर्ड ने एक बार फिर यात्रा स्थापित करने का निर्णय लिया… यात्रा एक बार फिर स्थगित होने से कटड़ा में मां वैष्णो की यात्रा शुरू होने का इंतजार कर रहे श्रद्धालु मायूस नजर आए…

TEAM VOICE OF PANIPAT

