April 19, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

अश्लील फोटो पोस्ट कर करता था परेशान, 300 महिलाओं की बना चुका था फेक ID

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा की गुरुग्राम पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है ..जो महिलाओं की तस्वीरों को एडिट कर उन्हें अश्लील बना देता था और फर्जी आईडी से Viral करता था.. आरोपी अब तक करीब 300 महिलाओं की फर्जी आईडी बना चुका है.. साथ ही वह इन आईडी पर उन्हीं महिलाओं की अश्लील तस्वीरें भी पोस्ट करता था.. गुरुग्राम पुलिस ने पुलिस टेक्नीशियन की मदद से शुक्रवार को आरोपी को गुरुग्राम के पालम विहार इलाके से गिरफ्तार कर लिया.. आरोपी की पहचान मध्य प्रदेश के मुराना निवासी 20 वर्षीय आकाश परमार के रूप में हुई है.. पुलिस ने आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है..

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, आरोपी महिलाओं से चैट नहीं करना चाहता था और न ही उनसे पैसे ऐंठना चाहता था, उसने ऐसा सिर्फ महिलाओं को परेशान करने के लिए किया था.. पुलिस दो माह से आरोपी की तलाश कर रही थी.. दरअसल, पिछले 27 अगस्त को एक महिला ने साइबर पुलिस स्टेशन वेस्ट में शिकायत दर्ज कराई थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसकी बहन की फोटो को एडिट कर अश्लील बना दिया है और फर्जी आईडी से सोशल मीडिया एप्लीकेशन इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया है.. शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और तभी से आरोपी की तलाश कर रही थी..

पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि उसने महिलाओं के नाम पर करीब 300 फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाई हैं.. इन फर्जी आईडी का इस्तेमाल कर इसने उन महिलाओं को परेशान किया.. इस मामले में भी आरोपी ने पीड़िता को परेशान करने की नियत से उसकी फोटो वायरल कर दी थी..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा आज HARYANA दौरे पर

Voice of Panipat

कबाड़ी ने खरीदे एयरफोर्स के 6 हेलीकॉप्‍टर, हेलीकॉप्‍टर देख लोग हो गए हैरान

Voice of Panipat

शराब तस्करी पर हरियाणा पुलिस का बड़ा एक्शन, अंग्रेजी शराब की 500 पेटी शराब जब्त

Voice of Panipat