21.9 C
Panipat
October 18, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryana CrimeHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

PANIPAT:- फोन पर मांगता था रंगदारी, पुलिस लाई प्रोडक्शन वारंट पर

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- फोन पर रंगदारी मांगने ना देने पर जान से मारने की धमकी देने के मामले में सीआईए टू पुलिस टीम ने आरोपी को जिला जेल से प्रोडक्शन वारंट पर हासिल कर मंगलवार को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान कुलदीप निवासी बांस खुडाना महेंद्रगढ़ के रूप में हुई। सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया कि आरोपी कुलदीप पानीपत जेल में आर्म्स एक्ट के मामले में बंद था। आरोपी का पहले भी आपराधिक रिकार्ड होना पाया गया है। उसके खिलाफ महेंद्रगढ़, झज्जर व दादरी जिला में आर्म्स एक्ट व जानलेवा हमला के 11 मुकदमें दर्ज है।
सीआईए टू पुलिस ने आरोपी कुलदीप को मंगलवार को जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया। रिमांड के दौरान पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसकी इंस्टाग्राम पर पानीपत की बतरा कालोनी निवासी एक युवक के साथ दोस्ती हुई थी। इंस्टाग्राम अकांउट पर बातचित करते हुए युवक ने उसको शार्टकट तरिके से मोटे पैसे कमाने की योजना बताई। बाद में युवक अमेरिका चला गया। युवक ने जहा से करीब 6 महीने बाद उसके फोन में ओटीपी के जरिये एक वॉट्सअप नंबर इंस्टाल करवाया और एक मोबाइल नंबर भेजा। युवक ने कहा की उक्त नंबर पर काल कर 5 लाख रूपए की रंगदारी मांग ले। इसके बाद उसने उक्त नंबर पर काल कर रंगदारी मांगने की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी कुलदीप के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त मोबाइल फोन बरामद कर पूछताछ के बाद रिमांड अवधी पूरी होने पर पुलिस ने बुधवार को आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया। 

इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया कि सीआईए टू पुलिस टीम ने बीती 25 सितम्बर को समालखा में हथवाला रोड पर आरोपी कुलदीप को अवैध देसी पिस्तौल व जिंदा रौंद सहित गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपी से रंगदारी मांगने की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे भी स्वीकार था। आरोपी के खिलाफ थाना समालखा में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया था।

*यह है मामला*
सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया कि थाना माडल टाउन में विराट नगर निवासी विकाश पुत्र भूषण लाल ने शिकायत देकर बताया था कि वह कालोनी में क्लीनिक चला रहा है। 22 अप्रैल को उसके पास एक अज्ञात नंबर से फोन आया बात कर रहे व्यक्ति ने पांच लाख रूपए की फिरौती मांगी व पैसे न देने की एवज में जान से मारने की धमकी दी। उसने उक्त फोन को मजाक में लिया और कोई शिकायत नही की । उक्त नंबर से बार बार उसके पास फोन आ रहे है। युवक वॉटसअप पर अपना बैंक अकाउंट नंबर भेजकर बार बार पैसे डलवाने के लिए मैसेज कर रहा है। पैसे न डलवाने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। शिकायत पर थाना माडल टाउन में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी की पहचान व धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे। 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

PANIPAT:- 1240 नशीले प्रतिबंधित इंजेक्शनों की तस्करी मामले में सप्लायर सहित और2 आरोपी गिरफ्तार

Voice of Panipat

5 हजार के इनामी आरोपी को तिहाड़ जेल से लेकर आई पानीपत पुलिस

Voice of Panipat

सर्दियों में बढ़ेगा कोरोना वायरस का कहर, वैज्ञानिकों की चेतावनी

Voice of Panipat