April 19, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsPanipat

कुंवारों को मिलेगी Haryana मे अब पेंशन ! CM जल्द लेंगे फैसला

वायस ऑफ पानीपत(सोनम):- हरियाणा में 45 से 60 साल तक अविवाहित पुरुषों व महिलाओं को पेंशन देने की सरकार तैयारी कर रही है। इस अनोखी योजना पर सरकार करीब एक माह के अंदर फैसला लेगी। जन संवाद में एक 60 वर्ष के अविवाहित बुजुर्ग ने मुख्यमंत्री के समक्ष पेंशन संबंधी शिकायत रखी, जिस पर मुख्यमंत्री ने यह घोषणा की। CMO के अधिकारियों के अनुसार इस पेंशन का लाभ उन्हीं लोगों को मिलेगा, जिनकी आय सालाना 1.80 लाख रुपए से कम होगी। इस नई पेंशन स्कीम में आने वाले लगभग 1.25 लाख के करीब हैं। यह योजना यदि लागू होती है तो हरियाणा ही ऐसा पहला राज्य जो अविवाहितों को पेंशन देगा।

हालांकि इस योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए CM मनोहर लाल मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों के साथ पहले ही मंथन कर चुके हैं। इसलिए संभावना है कि सीएम की घोषणा के बाद अधिकारी इसको अमलीजामा पहनाना शुरू कर देंगे। हरियाणा में अभी बुढ़ापा, विधवा, दिव्यांग पेंशन दी जाती है। बौने लोगों व किन्नरों को हरियाणा सरकार आर्थिक मदद मुहैया कराती है। इसके साथ ही सरकार सिर्फ बेटियों वाले माता-पिता में से किसी एक का निधन होने पर 45 से 60 साल तक आर्थिक मदद के रूप में 2750 रुपए दिए जाते हैं।

हरियाणा में अभी सबसे अधिक बुजुर्गों की संख्या लगभग 18 लाख है। हरियाणा में अविवाहितों के साथ ही गरीब विधुर को पेंशन देने पर विचार किया जा रहा है। हर राज्य में पति की मौत के बाद पत्नी को विधवा पेंशन के रूप में आर्थिक मदद की जाती है। इस राशि के जरिए वह सम्मान से रह सकती है। इसलिए पुरुषों को भी सरकार विधुर पेंशन देने पर विचार कर रही

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

बिहार से तस्करी कर 5 नाबालिग बच्चियों को ले जा रहे थे लुधियाना, टीम ने रेस्क्यू कर शेल्टर हाेम भेजी

Voice of Panipat

पेंशन लेने वालों को देना होगा अब जिंदा होने का प्रमाण पत्र, नहीं तो इस महीने से बंद होगी पेंशन

Voice of Panipat

समालखा गोलीकांड के पकड़े गए आरोपी, इस तरह से दिया वारदात को अंजाम

Voice of Panipat