वायस ऑफ पानीपत (जिया)-इस समय की बड़ी खबर जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के बसंतगढ़ इलाके में गुरुवार सुबह 10:30 बजे CRPF जवानों की बंकर गाड़ी 200 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में 3 जवानों की मौत हो गई, जबकि 15 अन्य घायल हो गए। प्रशासन के मुताबिक, 5 जवानों की हालत गंभीर है।

CRPF के जवानो ने जानकारी देते हुए बताया की गाड़ी जवानों के एक दल को ले जा रही थी, जो सड़क से फिसलकर खड़ी ढलान से नीचे खाई में जा गिरी….2 शव घटनास्थल से बरामद किए जा चुके हैं, जबकि कई घायल जवानों को गंभीर हालत में रेस्क्यू कर पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
TEAM VOICE OF PANIPAT