April 19, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

इसी महीने लॉन्च हो रहे हैं दो नए Smartphone, पढ़िए पूरी खबर

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- Honor 100 Series की लॉन्चिंग को लेकर लंबे से चर्चा बनी हुई है.. अब तक रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि Honor की अपकमिंग सीरीज में दो नए फोन 23 नवंबर को लॉन्च होंगे.. इसी कड़ी में लॉन्चिंग की तारीख को लेकर कंपनी की ओर से भी आधिकारिक जानकारी सामने आ गई है.. कंपनी ने रिपोर्ट्स में सामने आ रही इस लॉन्चिंग तारीख पर अपनी मुहर लगा दी है.. अपकमिंग सीरीज में दो नए फोन इसी महीने लॉन्च हो रहे हैं.. दरअसल, Honor 100 Series के नए स्मार्टफोन को कंपनी ने ऑफिशियल चीन साइट पर लिस्ट किया है.. इसी के साथ Honor 100 Series के नए फोन का डिजाइन भी सामने आ गया है..Honor 100 Series में Honor 100 और Honor 100 Pro को लाया जा रहा है..

*रिजर्वेशन के लिए पेश हुए फोन*

  • Honor 100 और Honor 100 Pro को रिजर्वेशन के लिए पेश कर दिया गया है। ग्राहक इन नए फोन को Honor Mall के साथ रिजर्व कर सकते हैं। ऑफिशियल इमेज के साथ दोनों ही फोन का फ्रंट और बैक डिजाइन सामने आया है।
  • इन दोनों ही फोन को वाइट और पर्पल कलर ऑप्शन में दिखाया गया है।
  • Honor 100 और Honor 100 Pro को एक कर्व्ड एज OLED पैनल के साथ देखा जा रहा है।
  • स्टैंडर्ड मॉडल फोन फ्रंट कैमरा के लिए एक छोटे कटआउट के साथ नजर आया है।
  • प्रो मॉडल में पिल-शेप्ड कटआउट देखा जा रहा है। Honor 100 Series का प्रो मॉडल डुअल फ्रंट फेसिंग कैमरा के साथ लाया जा रहा है।
  • पिक्चर से माना जा रहा है कि Honor 100 Series के नए स्मार्टफोन OIS-इनेबल्ड 50MP प्राइमरी कैमरा के साथ लाए जा रहे हैं।
  • बता दें, Honor 100 Series को चीन में लॉन्च किया जा रहा है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA में एग्जिट पोल्स मे BJP का क्लीन स्वीप नहीं

Voice of Panipat

भारी बारिश के कारण केदानाथ मार्ग पर 25 मीटर सड़क बही,आवाजाही बंद होने से यात्रा ठप

Voice of Panipat

HARYANA विधानसभा के नए स्पीकर बने हरविंदर कल्याण

Voice of Panipat