वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- सीआईए टू पुलिस टीम ने सज्जन चौक पर दिसम्बर महीने में हुई स्नेचिंग की वारदात मामले में रविवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान अनिल निवासी सिवाह व अक्षय निवासी विकास नगर के रूप में हुई। सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया कि उनकी टीम ने रविवार को मिली गुप्त सूचना पर दबिश देकर आरोपी अक्षय को विकास नगर से गिरफ्तार कर पूछताछ की तो आरोपी ने कॉलोनी निवासी अपने साथी आरोपी सोनू के साथ मिलकर गांव सिवाह निवासी दोस्त अनिल के कहने पर उसके भतीजे से स्नेचिंग की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। पुलिस ने आरोपी अनिल को देर शाम सिवाह से गिरफ्तार किया।
इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया कि पूछताछ में आरोपी अनिल ने पुलिस को बताया उसकी अपने भतीजे अमन के साथ रंजिश चल रही है। अमन को कुछ महीने पहले उसने एक मोबाइल फोन खरीद कर दिया था। भतीजा अमन अब उसको मोबाइल फोन वापिस नही दे रहा था। आरोपी ने भतीजे से फोन स्नेचिंग करवाने की योजना बनाई। आरोपी की विकास नगर निवासी अक्षय व सोनू के साथ काफी समय से दोस्ती थी। आरोपी दिसम्बर 2023 में अक्षय व सोनू मिला और दोनों को भतीजे अमन से फोन छीनने के लिए तैयार किया। आरोपी अक्षय व सोनू एक बाइक पर सवार होकर 8 दिसम्बर की शाम सेक्टर 29 में सज्जन चौक के पास पहुंचे। अमन फैक्टरी से काम कर ई रिक्शा में बैठकर घर लोट रहा था। दोनों आरोपियों ने बाइक आगे अड़ाकर ई रिक्शा को रूकवाया और अमन के साथ मारपीट कर उसका मोबाइल, सोने की चेन व पर्स छीनकर फरार हो गए। पर्स में 20 हजार रूपये थे।
आरोपी अक्षय व सोनू ने स्नेच की चेन व नगदी अपने पास रख ली और मोबाइल आरोपी अनिल को दे दिया था। वारदात बारे थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में अमन निवासी सिवाह की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में अमन पुत्र प्रमोद निवासी सिवाह ने शिकायत देकर बताया था कि वह उझा गेट पर स्वराज ओवरसीज फैक्टरी में हेल्पर का काम करता है। 8 दिसम्बर 2023 की शाम करीब 6 बजे वह फैक्टरी से काम कर ई-रिक्शा में बैठकर घर लोट रहा था। सेक्टर 29 में सज्जन चौक के पास पहुंचा तो दो अज्ञात लड़के एक स्पलेंडर बाइक पर सवार होकर आए जिन्होंने बाइक को आगे अड़ाकर ई रिक्शा को रोक लिया। दोनों लड़कों ने उसको ई-रिक्शा से उतारकर मारपीट करते हुए सिर में हेल्मेट मारा। आरोपी उसका पर्स, सोने की चेन व मोबाइल फोन छीनकर बाइक सहित मौके से फरार हो गए। शिकायत पर थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की पहचान व धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे। इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया कि पुलिस ने गिरफ्तार दोनों आरोपियों को सोमवार को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उन्हें 3 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपियों से वारदात में शामिल फरार इनके साथी आरोपी के ठीकानों का पता लगा उसे पकड़ने व स्नेच किया मोबाइल, नगदी व चेन बरामद करने का प्रयास करेंगी।
TEAM VOICE OF PANIPAT