26.8 C
Panipat
August 28, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsLatest NewsPANIPAT NEWS

PANIPAT:- स्नैचिंग व बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपी काबू, 3 वारदातों का खुलासा

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पानीपत, सीआईए थ्री की टीम ने मोबाइल स्नैचिंग व बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को बीती देर साय मिली गुप्त सूचना पर दंबिश देकर सनौली रोड़ पर काला आम्ब मोड़ से गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान विशाल पुत्र राजेंद्र निवासी सफीदों व रवि पुत्र मुरारी निवासी बालपुवाना करनाल हाल छाजपुर कला के रूप में हुई। आरोपियों से पूछताछ में जिला की मोबाइल स्नैचिंग की एक व बाइक चोरी की दो वारदातों का खुलासा हुआ। छीने गए दो मोबाइल फोन व वारदात में प्रयोग की चोरी की एक बाइक बरामद कर पुलिस टीम ने गुरूवार को दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उन्हे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।

सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ दोनों आरोपी नशा करने के आदी है। नशे की लत पूरी करने के लिए पैसो की जरूरत पड़ी तो दोनों आरोपियों ने मिलकर मोबाइल स्नैचिंग की योजना बनाई। स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने के लिए आरोपियों ने गत मई में गांव उटला में बाबा बालक नाथ मंदिर के बाहर से एचएफ डिलक्स बाइक चोरी की। दोनों आरोपियों ने उक्त बाइक पर सवार होकर बीते शनिवार की देर साय सनौली रोड पर मलिक पैट्रोल पंप के पास एक आइसक्रीम रिक्शा चालक को बर्फ तोड़ने वाला सुआ मारकर मोबाइल फोन छीनने की वारदात को अंजाम दिया। स्नैचिंग की उक्त वारदात बारे थाना चांदनी बाग में सुखदेव पुत्र मेवाराम निवासी लसडिया सरदारपुर भीलवाडा राजस्थान हाल किरायेदार धर्मसिंह मार्केट पानीपत की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
पूछताछ में आरोपियों ने उक्त वारदात के अंतिरिक्त मोबाइल स्नैचिंग की एक अन्य वारदात नशे की हालत में करने व गत अप्रैल में एक अन्य बाइक उझा रोड से चोरी करने बारे स्वीकारा। बाइक चोरी की उक्त वारदातों बारे थाना मतलौडा व थाना चांदनी बाग में मुकदमें दर्ज है।

*यह है मामला*

थाना चांदनी बाग में सुखदेव पुत्र मेवाराम निवासी लसडिया सरदारपुर भीलवाडा राजस्थान हाल किरायेदार धर्मसिंह मार्केट पानीपत ने शिकातय देकर बताया था कि वह 3 जून की देर साय करीब 11 बजे आइसक्रीम की रिक्शा लेकर काम से वापिस कमरे पर जा रहा था। जब वह सनौली रोड पर मलिक पेट्रोल पंप के पास पहुचा तो एक एचएफ डिलक्स बाइक पर दो अज्ञात युवक आइसक्रीम खाने के बहाने उसके पास आए। युवकों ने मुंह पर कपड़ा लपेटा हुआ था। दोनों युवक उसकी जेब से मोबाइल निकालने लगे। उसने विरोध किया तो उसके पैर में बर्फ तोड़ने वाला सुआ मारकर दोनों आरोपी मोबाइल छीनकर बाइक सहित फरार हो गए। थाना चांदनी में सुखदेव की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम ने आरोपियों पहचान व धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।

*आरोपियों ने निम्न वारदातों का खुलासा हुआ;*

1. दोनों आरोपियों ने मिलकर 3 मई की देर रात सनौली रोड पर मलिक पेट्रोल पंप के पास आइसक्रीम रिक्शा चालक सुखदेव निवासी लसडिया सरदारपुर भीलवाडा राजस्थान हाल किरायेदार धर्मसिंह मार्केट पानीपत के पैर में बर्फ तोड़ने वाला सुआ मारकर मोबाइल स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया। सुखदेव की शिकायत पर थाना चांदनी बाग में मुकदमा दर्ज है।

2. दोनों आरोपियों ने मिलकर 25 मई की रात गांव उटला में बाबा बालक नाथ मंदिर के बाहर से सोनीपत के गांव बनवासी निवासी रामनिवास की एचएफ डिलक्स बाइक चोरी की। थाना मतलौडा में रामनिवास की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।


3. दोनों आरोपियो ने मिलकर 16 अप्रैल की रात उझा रोड पर एक ऑफिस के बाहर से सेक्टर 12 निवासी आशिष पुत्र महेंद्र की बाइक चोरी की। आशिष की शिकायत पर थाना चांदनी बाग में मुकदमा दर्ज है।

इसके अतिरिक्त दोनों आरोपियों ने मिलकर नशे की हालत में एक अन्य मोबाइल स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया। 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

गर्भवती की हत्या कर शव फंदे पर लटकाने का आरोप, 6 पर केस दर्ज

Voice of Panipat

पानीपत में अब इतने हो चुके है पॉजीटिव केस, इतने हो चुकै है ठीक

Voice of Panipat

बदमाशों ने हवाई फायरिंग कर जान से मारने की युवक को दी धमकी, मांगी 1 करोड़ की रंगदारी.

Voice of Panipat