वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- मेरठ से करनाल पर 2 नंवबर से नया टोल प्लाजा चालू हो जाएगा.. आपको बता दे की हाईवे से गुजरने वाले हल्के और कॉमर्शियल सभी व्हीकल्स को टोल टैक्स देना होगा.. इस करनाल हाईवे-709 ए पर टोल वसूली की लिस्ट जारी हो चुकी है.. आपको बता दे की मेरठ-करनाल हाईवे को 2 साल पहले 6लेन बनाने का काम चालू हुआ था.. यह हाईवे यूपी को सीधे हरियाणा, पंजाबा से कनेक्ट करता है.. एनएचएआई ने फिलहाल फर्स्ट स्टेज में 3 महीने के लिए टोलप्लाजा का ट्रायल पर टेंडर छोड़ा है.. 2 नवंबर से टोल वसूली शुरू हो जाएगी। टोल लगने के बाद इस हाईवे पर सफर महंगा होगा..
इस टोल प्लाजा पर मेरठ- करनाल की ओर आने-जाने के लिए 8 लेन बनाई गई हैं.. 6 लेने फास्टटैग के लिए और हाईवे के दोनों तरफ केवल बिना फास्टैग वाले वाहनों से वसूली के लिए 2 लेन कैश के लिए हैं.. टोल प्लाजा पर अपग्रेड ऑटोमेटिक सिस्टम रहेगा.. फास्ट टैग के कारण सिस्टम से ऑटो डेबिट टोल वसूलने के साथ वाहन गुजर जाएंगे। इसमें 5 से 10 सेकंड का समय लगेगा.. आने वाले दिनों में इसे अपग्रेड करके 50 से 60 की स्पीड पर गुजरने वाले वाहनों से भी टोल टैक्स ऑटो डेबिट हो जाएगा… समझें तो 4आने व 4 लेन जाने की है..
मेरठ-करनाल हाईवे पर गुजरने वाले वाहनों को 80 रुपए से लेकर 535 रुपयों का टोल देना पड़ेगा। मंगलवार रात को टोल रेट लिस्ट लगा दी गई है.. हल्के वाहनों को 80 और भारी कामर्शियल वाहनों को 535 रुपये एक तरफ सफर करने पर शुल्क देना होगा। यहां भूनी टोल प्लाजा का मुजफ्फरनगर की वीकेएम कंपनी को टेंडर मिला है.. अब टोल वसूली के लिए टोल प्लाजा पर कर्मचारी तैनात कर दिए हैं.. वीकेएम कंपनी के टोल मैनेजर नवीन हुड्डा के अनुसार टोल कंपनी से जारी शुल्क सूची के अनुसार कार, जीप, वैन व लाइट मोटरव्हीकल से एक साइड से 80 रुपये का टोल टैक्स निर्धारित किया है.. टोल प्लाजा के 20 किलोमीटर के दायरे में आने वाले गांवों के लोगों को लिए टोल में छूट को पास जारी किए जाएंगे.. सर्वे रिपोर्ट के अनुसार मेरठ-करनाल हाईवे पर प्रतिदिन करीब 15 हजार वाहन गुजरते हैं, जिनमें दस हजार कामर्शियल, जबकि पांच हजार से अधिक छोटे वाहन हैं..
TEAM VOICE OF PANIPAT