October 27, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

परिवहन मंत्री अनिल विज ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से की मुलाकात

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन और श्रम मंत्री अनिल विज ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। इस बैठक में दोनों नेताओं ने परिवहन क्षेत्र से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया और आपसी जानकारी साझा की। इस अवसर पर विज ने हरियाणा में परिवहन से संबंधित कुछ अहम मुद्दों पर चर्चा की और केंद्रीय मंत्री का मार्गदर्शन प्राप्त किया।

इसके पश्चात विज ने दिल्ली में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि अब दिल्ली राज्य के विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं और दिल्ली में भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा में पार्टी ने विजय पताका फहराकर पूरे देश के लिए शुभारंभ किया है और अब यह विजय यात्रा दिल्ली सहित अन्य राज्यों में भी जारी रहेगी। विज ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने हरियाणा से अश्वमेध यज्ञ का घोड़ा छोड़ा है, जो जहां-जहां जाएगा, वहां-वहां भाजपा की विजय होगी। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजनीति की दिशा बदलते हुए काम करने की राजनीति शुरू की है, जो जनता को पसंद आ रही है।

दिल्ली की आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि शीश महल, जिसे आम आदमी पार्टी ने अपनी जीवनशैली प्रदर्शित करने के लिए बनाया है, वही उनकी राजनीति का पतन का कारण बनेगा। किसानों के मुद्दे पर उन्होंने आरोप लगाया कि आप पार्टी ने अब तक किसानों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया है और उनकी उपेक्षा की है। पंजाब में किसानों के आंदोलन को लेकर उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि आप पार्टी किसी अनहोनी की प्रतीक्षा कर रही है ताकि उसे राजनीतिक लाभ के लिए इस्तेमाल किया जा सके।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

नफे सिंह राठी मामले में ये 3 नाम और आए सामने

Voice of Panipat

पानीपत पुलिस ने 6 कारों में से 19 लाख कैश किए बरामद 

Voice of Panipat

महंगे घरेलू गैस का मुद्दा गूंजा सदन में, पढ़िए कौन-कौन से मुद्दे पर हुई चर्चा

Voice of Panipat