April 4, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

HARYANA बजट सत्र का आज आखिरी दिन, अहम मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा बजट सत्र का आज आखिरी दिन है.. 12वें दिन की कार्यवाही प्रश्नकाल के साथ शुरू होगी..  एक घंटे के बाद शून्यकाल होगा.. हालांकि BAC की रिपोर्ट में शून्यकाल नहीं था, लेकिन गुरुवार को बजट स्पीच के कारण शून्यकाल को स्पीकर हरविंद्र कल्याण ने अगले दिन रखने का प्रस्ताव रख दिया..

सीएम कल बजट को लेकर अपना रिप्लाई दे चुके हैं.. हालांकि उन्होंने साढ़े 3 घंटे की नॉन स्टाप स्पीच दी.. इस स्पीच में CM ने लाडो लक्ष्मी योजना का जिक्र तो किया, लेकिन किन महिलाओं को पैसे मिलेंगे, इस बारे में नहीं बताया.. इस दौरान CM शेर के साथ कहानियों के जरिए विपक्ष पर तंज कसते नजर आए.. पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्‌डा भी पीछे नहीं हटे.. उन्होंने भी शेर से जवाब दिया.. CM की स्पीच के बीच हुड्‌डा के बोलने पर मंत्री अनिल विज भड़क गए.. वहीं कांग्रेस विधायक बीबी बत्रा ने सीएम के आपत्ति जताने पर माफी मांगी.. इस बीच ईद की छुट्‌टी कैंसिल करने का मुद्दा भी गूंजा.. CM ने कहा कि विपक्ष को मेरे बजट भाषण में पेजों व पैरों की संख्या दिखती है और कुछ नहीं.. बजट पर सवाल उठाने वाले विधायकों पर उन्होंने शेर मारा.. उन्होंने कहा कि आइना जब भी उठाया करो, पहले खुद को देखा करो, फिर दिखाया करो.. जिनका कोई आधार नहीं, वह बजट को निराधार बता रहे..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

लालकिले से मोदी बोले- देश में सेक्युलर सिविल कोड हो

Voice of Panipat

IAS बनने के लिए करनी पड़ती है ये कड़ी ट्रेनिंग

Voice of Panipat

हरियाणा के पूर्व CM हुड्‌डा से ED की 7 घंटे तक चली पूछताछ

Voice of Panipat