वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- किसान आंदोलन का आज 30वां दिन है.. हरियाणा-पंजाब के हजारों किसान शंभू-खनौरी के साथ डबवाली बॉर्डर पर डटे हुए हैं.. किसान नेता सरवण सिंह पंधेर आज दोपहर बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बड़ा ऐलान करेंगे.. किसान नेता सरवण सिंह पंधेर ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक और किसान-मजदूर मोर्चा द्वारा बड़ा ऐलान किया जाएगा.. इस ऐलान के बाद पंजाब और केंद्र की सियासत हिल जाएगी और सरकार किसानों की मांगें पूरी करने के लिए मजबूर हो जाएगी.. पंधेर ने कहा कि दोपहर बाद 3 बजे तक प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी.. सरकार पंजाब को आर्थिक नुकसान पहुंचा रही है..
व्यापारी वर्ग को काफी नुकसान हो रहा है..पंधेर ने कहा कि सरकार को किसानों की मांगों का हल करना पड़ेगा.. मांग पूरी होने तक किसान आंदोलन जारी रहेगा..
TEAM VOICE OF PANIPAT