October 28, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsHealthIndia NewsLatest NewsPANIPAT NEWS

सर्दियों में हेल्दी रहने के लिए, पालक को डाइट में ऐसे करे शामिल

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हल्की ठंड के साथ जहां सर्दिया दस्तक दे रही है… तो वही मौसम में बदलाव के साथ ही हमारी लाइफस्टाइल में भी बदलाव शुरू हो चुके हैं.. बदलते मौसम का सबसे ज्यादा असर हमारे खानपान पर पड़ता है.. खाने के लिहाज से सर्दियों का मौसम सबसे अच्छा माना जाता है.. इस सीजन में कई तरह की सब्जियां और फल हमारे खाने का स्वाद बढ़ाते हैं.. ठंड में अक्सर कई तरह की साग भी आसानी से मिल जाती हैं, जो स्वादिष्ट होने के साथ ही सेहत के लिए भी फायदेमंद होती हैं.. पालक इन्हीं हरी पत्तेदार सब्जियों में से एक है.. आयरन समेत कई पोषक तत्वों से भरपूर पालक हमारी सेहत के लिए काफी फायदेमंद होती हो जाता है.. ऐसे में आप इन 4 तरीकों से पालक को अपनी डाइट का हिस्सा बनाकर इससे मिलने वाले पोषक तत्वों का लाभ उठा सकते हैं..

पालक के रैप्स और सैंडविच:- आप पालक को सैंडविच या रैप के साथ मिलाकर भी खा सकते हैं.. इसके लिए आपको बस कुछ ताजी पालक की पत्तियों की परत इसमें मिलानी होगी और फिर स्वाद के साथ ही इसके पोषण में भी बढ़ोतरी हो जाएगी.. आप इसे विभिन्न फिलिंग और स्प्रेड के साथ मिलाकर खा सकते हैं..

पालक आमलेट:- अगर आप नाश्ते में पालक को शामिल करना चाहते हैं, तो इसका आमलेट बना सकते हैं.. इसके लिए अंडे में कुछ कटा हुआ पालक मिलाक इसका स्वादिष्ट आमलेट तैयार कर लें.. एक हेल्दी ब्रेकफास्ट के साथ अपने दिन की शुरुआत करने का यह एक आसान और टेस्टी तरीका है..

पालक स्मूदी:- आप पालक को स्मूदी के रूप में भी अपनी डाइट का हिस्सा बना सकते हैं.. इसके लिए सुबह मुट्ठी भर ताजा पालक और अन्य सामग्रियों की मदद से हेल्दी और टेस्टी स्मूदी तैयार करें और इस हेल्दी ड्रिंक से अपने दिन की शुरुआत करें.. स्मूदी में पालक मिलाने से इसमें विटामिन और खनिजों की मात्रा बढ़ जाएगी..

पालक का सलाद:– कुछ ताजी पालक की पत्तियों को अपने सलाद में मिलाकर भी आप इसे अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं.. आप इसे अन्य हरी सब्जियों या अपनी पसंदीदा सब्जियों के साथ मिलाकर खा सकते हैं..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

कोरोना की तीसरी लहर के चलते दिल्ली में लागू हो सकता है ग्रैप

Voice of Panipat

पानीपत के ICICI Bank में लगाया गया मेडिकल कैंप

Voice of Panipat

नगर परिषद-पालिका की पावर खत्म ! HARYANA सरकार का बड़ा फैसला, 1930 के नियम में ड़ा बदलाव

Voice of Panipat