वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा के अंबाला रेल मंडल ने नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें (New Vande Bharat Express Trains) शुरू की है.. जिस कारण सहारनपुर से गुजरने वाली अंत्योदय व कामाख्या एक्सप्रेस (Kamakhya Express) समेत 5 ट्रेनों की समय सारणी बदली गई है.. ट्रेनों की समय सारणी में 2 से 42 मिनट का बदलाव किया गया है.. रेलवे ने ट्रेनों की संशोधित समय सारिणी जारी कर दी है..
अंबाला मंडल के सीनियर डीसीएम ने बताया, सहारनपुर में नई वंदे भारत एक्सप्रेस(New Vande Bharat Express Trains) पटरियों पर दौड़ने लगी है। ऐसे में अंबाला से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों के समय में बदलाव किया है। सहारनपुर की 5 ट्रेनें भी इसमें शामिल है..उन्होंने बताया, 10 जनवरी से सहारनपुर में दोपहर 2 बजकर 27 मिनट पर ट्रेन नंबर 15656 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-कामाख्या एक्सप्रेस (Shri Mata Vaishno Devi Katra-Kamakhya Express) आएगी और 2 बजकर 32 मिनट पर रवाना होगी.. अभी तक दोनों ट्रेन दोपहर में 1 बजकर 45 मिनट पर आती थी..
लेकिन, सात जनवरी यानी कल से ट्रेन संख्या-22552 जालंधर-दरभंगा अंत्योदय एक्सप्रेस (Kamakhya Express) भी दोपहर 2 बजकर 32 मिनट पर आएगी और पांच मिनट रुकने के बाद 2 बजकर 32 मिनट पर रवाना हो जाएगी। वहीं ट्रेन संख्या-14612 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-गाजीपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस दोपहर 2 बजकर 57 मिनट के बजाय 2 बजकर 27 मिनट पर सहारनपुर में आएगी।
जबकि ट्रेन संख्या-12407 न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर कर्म भूमि एक्सप्रेस (New Jalpaiguri-Amritsar Karma Bhoomi Express) 11 बजकर 57 मिनट की जगह 11 बजकर 55 मिनट पर आएगी और दोपहर 12 बजे रवाना होगी..वहीं, ट्रेन संख्या-04532 अंबाला-सहारनपुर मैमू एक्सप्रेस सहारनपुर में दोपहर 2 बजकर 40 मिनट के बजाय 2 बजकर 50 मिनट पर आएगी.. सरसावा में 2 बजकर 22 मिनट और पिलखनी पहुंचने का समय 2 बजकर 30 मिनट हो गया है..
TEAM VOICE OF PANIPAT