December 11, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryana CrimeIndia CrimesLatest NewsPanipatPanipat CrimePANIPAT NEWS

Panipat:- फैक्ट्री से घर लौट रहे कर्मचारी की पीट-पीटकर ह# त्या करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- कारद गांव के नजदीक स्थित फैक्टरी से घर लौट रहे कर्मचारी की लाठी डंडों से पीट-पीटकर हत्या करने के मामले और तीन आरोपियों को सीआईए टू पुलिस ने सोमवार शाम को परढाना गांव से गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान परढाना निवासी सन्नी, मंगल व अजय के रूप में हुई है। CIA-3 प्रभारी इंस्पेक्टर सुमित सरोहा ने बताया कि पूछताछ में तीनों आरोपियों ने मामले में पहले गिरफतार हो चुके अपने चार साथी आरापियों परढाना निवासी कन्हैया, सोनीपत के छतैहरा गांव निवासी राधे श्याम, बुसाना गांव निवासी साहिल व नरेंद्र के अतिरिक्त अन्य कई साथी आरोपियों के साथ मिलकर हत्या की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा।

प्रभारी इंस्पेक्टर सुमित सरोहा ने बताया कि थाना इसराना में कारद गांव निवासी रामफल पुत्र हरनारायण ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसका बड़ा बेटा अनिल 35 गांव से करीब एक किलो मीटर दूर स्थित ओमेट बिजनेश फैक्टरी में काम करता है। वह प्रतिदिन शाम को खाना खाने के लिए घर आता था। 30 अगस्त को रात करीब 8:30 बजे वह गावं निवासी जगमोहन उर्फ मोहन के साथ अपनी बाइक पर फैक्टरी से घर के लिए निकला था। कुछ दूर चलते ही चार पांच बाइक पर सवार होकर आए 8/10 लड़कों ने अनिल की बाइक को रूकवा लिया और डंडों, बिंडों व तेजधार हथियारों से अनिल पर हमला कर दिया। अनिल के सिर, गर्द, पैर, कमर व हाथों पर वार किए। चोट मारकर सभी आरोपी हथियारों सहित मौके से फरार हो गए। सूचना पाकर वह छोटे बेटे सुनील व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मौके पर पहुंचा। वहा काफी भीड़ लगी थी, अनिल घायल अवस्था में पड़ा था और उसके सिर से काफी खून बह रहा था। इलाज के लिए वह अनिल को एनसी मेडिकल कॉलेज ले गए। इसके बाद आर्टियोस हॉस्पिटल में लेकर गए। वहा डॉक्टर ने गंभीर हालत देखते हुए पीजीआई चंडीगढ रेफर कर दिया। जहां से पीजीआई रोहतक लेकर गए। जहा अनिल का इलाज चल रहा है। आरोपियों ने जगमोहन उर्फ मोहन को कोई चोट नहीं मारी। थाना इसराना में रामफल की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की पहचान व धरपकड़ शुरू कर दी थी। पीजीआई रोहतक में इलाज के दौरान अनिल की मौत हो गई थी। दर्ज मामले में हत्या की धारा इजाद कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई थी।

प्रभारी इंस्पेक्टर सुमित सरोहा ने बताया कि SP भूपेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में सीआईए टू पुलिस ने वारदात का पर्दाफास कर बीते वीरवार चार आरोपियों परढाना निवासी कन्हैया, सोनीपत के छतैहरा गांव निवासी राधे श्याम, बुसाना गांव निवासी साहिल व नरेंद्र को परढाना से गिरफ्तार किया था। पूछताछ में चारों आरोपियों ने फरार अपने अन्य कई साथी आरोपियों के साथ मिलकर हत्या की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा था। पुलिस ने चारों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश कर 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था। रिमांड के दौरान पुलिस ने चारों की निशानदेही पर सोमवार शाम को तीन आरोपियों परढाना निवासी सन्नी, मंगल व अजय को परढाना से गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त दो बाइक, तीन डंडें व दो मोबाइल फोन बरामद कर लिया। पुलिस ने रिमांड अवधी पूरी होने पर चारों और उनके तीनों साथियों समेत सातों आरोपियों को मंगलवार को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

Haryana में Music Teachers के नियुक्ति ऑर्डर जारी, 1,51,100 रुपए तक मिलेगी सैलरी

Voice of Panipat

पानीपत में कर चुका था सात वारदात,UP का इनामी बदमाश पानीपत में गिरफ्तार

Voice of Panipat

PANIPAT में 2 महिलाएं संदिग्ध हालात में लापता, एक ने की कोर्ट मैरिज, दूसरी प्रेमी संग फरार

Voice of Panipat