April 20, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipat

पानीपत में फैक्ट्री व गोदाम में चोरी करने वाले गिरफ्तार

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- सीआईए थ्री पुलिस टीम ने फैक्टरी व गोदाम से बैटरी चोरी करने वाले गिरोह के दो आरोपियों को रानी महल के नजदीक नाला पटरी से गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों से चोरी की दो वारदातों को खुलासा हुआ। आरोपियों की पहचान रतन व दानिश निवासी विद्यानंद कॉलोनी के रूप में हुई। आरोपियों का पहले भी आपराधिक रिकार्ड होना पाया गया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ पहले भी चोरी के मामले दर्ज है। आरोपी दानिश अक्तुबर में व आरोपी रतन दिसम्बर में पानीपज जेल से बेल पर बाहर आया था।

सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि उनकी टीम देर शाम गश्त व जांच पड़ताल के दौरान गुप्त सूचना मिली की संदिग्ध किस्म के दो युवक रानी महल के नजदीक नाला पटरी पर किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे है। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश देकर दोनों युवकों को काबू कर पूछताछ की तो उन्होंने अपनी पहचान रतन पुत्र कवरवाल व दानिश उर्फ शाहनवाज निवासी विद्यानंद कॉलोनी के रूप में बताई। गहनता से पूछताछ करने पर आरोपियों ने करीब एक सप्ताह पहले सनौली रोड पर नरेंद्र धर्म काटा के नजदीक कंबल फैक्टरी में रखे जनरेटर से 3 बैटरी चोरी करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। चोरी की वारदात बारे थाना चांदनी बाग में पंकज पुत्र सुमन निवासी सेक्टर 12 की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
गहनता से पूछताछ करने पर आरोपियों ने 4 जनवरी की रात सनौली रोड पर गोदाम से 4 बैटरी व 2 हजार रूपये चोरी करने की एक अन्य वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। चोरी की वारदात बारे थाना चांदनी में पवन पुत्र मांगेराम निवासी गोहाना की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।

इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया वह दोनों नशा करने के आदी है। नशे की लत पूरी करने के लिए दोनों आरोपियों ने मिलकर बैटरी चोरी की उक्त वारदातों को अंजाम दिया। आरोपी चोरीशुदा बैटरियों को बेचने के लिए ग्राहक की फिराक में घूम रहे थे। आरोपियों ने चोरीशुदा बैटरी सनौली रोड पर मार्बल मार्केट के नजदीक एक खंडहर बिल्डिंग में छुपा कर रखी थी। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरीशुदा 7 बैटरी बरामद कर पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जहा से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया। 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

GT रोड पर खड़ी कार का शीशा तोड़कर रुपए से भरा बैग चुराया, 4 KM दूर मिला खाली बैग

Voice of Panipat

चोर से सोने का एक कड़ा, एक चैन, एक अंगुठी व चांदी की 4 जोड़ी पायजेब बरामद

Voice of Panipat

हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने दिए निर्देश, बढ़ाई डिस्टलरियों में चेकिंग, जीपीएस से लैस होंगी गाड़ियां

Voice of Panipat