वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- टॉप टेक कंपनियों में गिनी जाने वाली कंपनी Google की मेल सेवा यानी Gmail में एक नए और बहुप्रतिक्षित ऑप्शन (Much Awaited Option) को लाने की बात सामने आई है.. कंपनी ने अपने यूजर्स (Users) के लिए Select All बटन ला रही है.. भले ही गूगल समय-समय पर अपनी सभी सुविधाओं को अपडेट (Update) करता रहता है, लेकिन सेलेक्ट ऑल (Select All) एक ऐसा फीचर है,जो काफी समय से जीमेल यूजर्स (Users) की मांग रहे हैं.. खुशी की बात ये है कि कंपनी ने अब इसपर काम करना शुरू कर दिया है.. इस फीचर्स (Features) की मदद से आप एक साथ सबकुछ सेलेक्ट (Select ) कर सकते हैं..

9to5Google की रिपोर्ट में पता चला है कि Google अब जीमेल के एंड्रॉइड ऐप में एक नया ‘सेलेक्ट ऑल’ बटन जोड़ रहा है.. Google ने Gmail ऐप के लिए इसे रोल आउट करना भी शुरू कर दिया है। आज हम आपको बताएंगे कि किन यूजर्स (USERD को ये फीचर मिलेगा और कैसे काम करेगा..
*चलिए बताते है किन Users को मिलेगी सुविधा*
आपको बता दे की यह फीचर जीमेल के एंड्रॉइड वर्जन 2023.08.20.561750975 में पेश किया जाएगा.. इसमें गूगल पिक्सेल स्मार्टफोन और एंड्रॉइड 13 और एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाले गैलेक्सी डिवाइस शामिल हैं.. इसका मतलब यह बनता है कि फीचर इस बात पर निर्भर नहीं करता है कि एंड्रॉइड वर्जन कौन सा है। ऐसा भी हो सकता है कि इसे आने वाले समय में पुराने एंड्रॉइड वर्जन के साथ भी रोलआउट किया जाएं।
*अब आपको बताते है की कैसे करेगा काम*
बता दें कि यह एक सर्वर-साइड चेंज पर आधारित फीचर है, जिसका मतलब है कि यह एक साथ सभी यूजर्स को दिख भी सकता है और नहीं भी दिख सकता है.. जब आप इनबॉक्स से एक से ज्यादा ईमेल का चयन करेंगे तो नया सेलेक्ट ऑल बटन दिखाई देना शुरू हो जाएगा.. बता दें कि अच्छी बात यह है कि गूगल की ये सुविधा वेबसाइट में पहले से मौजूद है.. अब इसे मोबाइल ऐप पर भी उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे यूजर्स को अपने फोन पर इनबॉक्स को मैनेज करने में आसानी होगी.. इस फीचर के साथ यूजर एक समय में अधिकतम 50 ईमेल ही चुन सकते हैं..
TEAM VOICE OF PANIPAT