वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- थाना तलसील कैंप पुलिस टीम ने बरसत रोड पर फैक्टरी के बाहर से बाइक चोरी करने वाले आरोपी को गांव बिचपड़ी में किराये के कमरे से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान सुरेश निवासी नंगला भजना एटा यूपी हाल किरायेदार बिचपड़ी के रूप में हुई। शातिर चोर की उक्त हरकत वहा लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी।
थाना तहसील कैंप प्रभारी इंस्पेक्टर महिपाल सिंह ने बताया कि थाना तहसील कैंप में मोतीराम कॉलोनी निवासी संदीप पुत्र नरेश ने शिकायत देकर बताया था कि वह बरसत रोड पर स्थित एक फैक्टरी में काम करता है। उसने अपनी स्पलेंडर बाइक 2 जनवरी को फैक्टरी के सामने खड़ी की थी। काम पूरा होने पर फैक्टरी से बाहर आकर देखा तो उसको बाइक नही मिली। अज्ञात चोर उसकी बाइक को चोरी कर ले गया। शिकायत पर थाना तहसील कैंप में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी।

इंस्पेक्टर महिपाल सिंह ने बताया कि पुलिस ने जांच करते हुए वहा लगे सीसीटीवी कैमरें की फुटेज खंगाली तो आरोपी बाइक को ले जाते हुए दिखा। सीसीटीवी फुटेज आस पास के लोगों को दिखाई तो आरोपी की पहचान सुरेश निवासी नंगला भजना एटा यूपी हाल किरायेदार बिचपड़ी के रूप में हुई। पुलिस ने मंगलवार देर शाम दबिश देकर आरोपी सुरेश को गांव बिचपड़ी में उसके किराये के कमरे से चोरीशुदा बाइक सहित गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से चोरीशुदा बाइक बरामद कर पूछताछ के बाद पुलिस ने बुधवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।
TEAM VOICE OF PANIPAT