April 18, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

सेलिब्रिटी वाला Apple फोन, 18 Carat Gold Chassis के साथ ये आईफोन जीत सकता है दिल

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्य):- Apple ने अपने यूजर्स के लिए iPhone 15 series को हाल ही में लॉन्च (launch) किया है.. नई सीरीज में यूजर्स के लिए चार नए आईफोन मॉडल (iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max) को लाया गया है.. iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max को कंपनी चार कलर ऑप्शन ( Natural Titanium, Black Titanium, White Titanium, Blue Titanium) में खरीदने का मौका दे रही है..

दरअसल, दुबई की एक लग्जरी क्लास डिवाइस मेकर कंपनी Caviar ने यूजर्स के लिए प्रो मॉडल्स को गोल्डन चेसिस के साथ खरीदने का मौका दे रही है। इन आईफोन मॉडल को अल्ट्रा गोल्ड कहा जा रहा है.. iPhone 15 Pro Ultra Gold की कीमत की बात करें तो यह 7,39,651 रुपये (8,890 डॉलर) की शुरुआती कीमत के बाद 8,22,951रुपये (9,890डॉलर) तक जाती है.. iPhone 15 Pro Max Ultra Gold की कीमत 8,04,682 रुपये (9,670 डॉलर) से शुरू होकर 8,64,597 रुपये (10,390 डॉलर) तक जाती है..

दरअसल अल्ट्रा गोल्ड मॉडल्स में आपको 18 कैरेट गोल्ड से बना चेसिस साटिन फिनिश मिलता है.. वहीं, एपल लोगो को 24 कैरेट गोल्ड के साथ तैयार किया गया है.. वे यूजर्स जो एपल आईफोन को एक अलग और खास अंदाज के लिए खरीदना चाहते हैं..उन्हें ये मॉडल पसंद आ सकते हैं..इनमें स्पोर्ट्स पर्सन से लेकर सेलेब्रिटी शामिल हो सकते हैं.. कंपनी ने यूजर्स के लिए अल्ट्रा गोल्ड के अलावा कई दूसरे मॉडल भी पेश किए हैं..यूजर्स अल्ट्रा ब्लैक, टाइटन ब्लैक, स्टैरी नाइट, डार्क रेड वर्जन के लिए खरीदारी कर सकता है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA सरकार ने दी 2741 करोड़ की परियोजनाएं

Voice of Panipat

हरियाणा के इन गांवों से होकर गुजरेगी बुलेट ट्रेन 

Voice of Panipat

HARYANA सरकार का बुलडोजर एक्शन तोड़ी गई नूंह में 200 झुग्गियां

Voice of Panipat