वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- National pension Scheme अकाउंट में लॉगइन करने का प्रोसेस अगले महीने से बदलने वाला है.. इस नए बदलाव के बाद एनपीएस मैंबर को लॉगइन करने के लिए टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन करना होगा.. लॉगइन करने के लिए उन्हें आधार सत्यापन के बाद मोबाइल ओटीपी के जरिए लॉगइन करना होगा.. नया प्रोसेस 1 अप्रैल से लागू होगा..
कैसे काम करेगा टू- फैक्यर ऑथेंटिकेशन?
PFRDA पहले ही ये साफ कर चुका है..एपीएस मैबर के लॉगइन आईडी के आधार से लिंक किया जाएगा.. ऐसे में मैंबर्स को अकाउंट लॉगइन करने के लिए ओटीपी दर्ज करना होगा.. उम्मीद है कि इससे एनपीएस अकाउंट की सुरक्षा बढ़ेगी..
एनपीएस अकाउंट में लॉगइन करने के लिए सबसे पहले मैंबर्स को लॉगइन आईडी और पासवर्ड डालना होगा.. इसके बाद आधार ऑथेंटिकेशन के बाद लिंक मोबाइल नंबर में आए पासवर्ड को डालना होगा.. एक भी स्टेप कम्पलीट नहीं हुआ तो अकाउंट लॉगइन नहीं होगा.. मैबर को लॉगइन करने के लिए 5 मौके मिलेंगे. पांच बार पासवर्ड गलत होने पर अकाउंट लॉक हो जाएगा.. अकाउंट लॉक हो जाने पर मैंबर्स को नया पासर्वड बनाना होगा.. इसके लिए मैंबर्स को आईपिन के लिए रिक्वेस्ट करनी होगी..
TEAM VOICE OF PANIPAT