December 2, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryana NewsLatest NewsPanipat Crime

पानीपत बाजार में रौनक के बीच चोर सक्रिय, बैग काट उड़ा रहे पर्स

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पानीपत के बाजार में रौनक लगी है..इस भीड़ के बीच पर्स आदि चोरी करने वाला गिरोह भी सक्रिय हो गया है। जो कई महिलाओं को अपना शिकार बना चुका हैं। हालांकि पुलिस भी लगातार बाजार में गश्त कर रही है। लेकिन बैग आदि काटकर पर्स चुराने वाले गिरोह को डर नहीं है।

राक्सेड़ा निवासी गीता ने चौकी पुलिस को शिकायत में बताया कि वह बाजार में खरीदारी को लेकर शाम को चार बजे के करीब रेलवे रोड पर आई थी। माता पुली रोड स्थित एक दुकान पर सामान खरीदने लगी। सामान लेने के बाद उसने दुकानदारों को पैसे देने के लिए जैसे ही पालीथिन में पर्स को चेक किया तो नहीं मिला।देखा तो नीचे से पालीथिन कटी थी। आस पास में पूछकर तलाश की, पर पर्स का कोई पता नहीं चल पाया।गीता के मुताबिक पर्स में नौ हजार रुपये की नकदी थी। अज्ञात व्यक्ति ने पालीथिन को काटकर पर्स चोरी कर लिया। पता लगा सख्त कार्रवाई कर चोरी किए पैसे वापस दिलाए जाएं।

जौरासी निवासी रिहाना ने बताया कि दोपहर में करीब सवा 12 बजे के करीब बच्चे को लेकर सामान खरीदने के लिए समालखा स्थित बाजार में आई थी। उसने बैग में रुपये व मोबाइल फोन डाला हुआ था। तभी किसी ने भी़ड़ में फायदा उठाकर बैग से उसका सैमसंग कंपनी का मोबाइल फोन व पांच हजार रुपये चोरी कर लिए। सामान लेने के बाद दुकानदार को पैसे देने के लिए बैग में पर्स देखा तो गायब मिला। रिहाना के मुताबिक अज्ञात व्यक्ति ने उसके रुपये व मोबाइल चोरी किया है। चोर का पता लगा कार्रवाई की जाए। वहीं चौकी पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

सलमान खान को धमकी भरे खत भेजने वाले का खुलासा, वजह हैरान करने वाली

Voice of Panipat

मंगल सूत्र पहनकर हरियाणा CET एग्जाम दें सकेंगी महिलाएं

Voice of Panipat

सलमान के घर फायरिंग के मामले में अब HARYANA से पकड़ा गया तीसरा आरोपी

Voice of Panipat