15.3 C
Panipat
November 22, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryana CrimeIndia CrimesPanipat Crime

बाइक पर बैठाकर ले गए राजीव को, फिर पी शराब, उसके बाद …

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पानीपत के जिला मतलौडा कस्बे से बहुत ही दुखद खबर सामने आई है आपको बता दे की मतलौडा कस्बे के गांव नारा में एक 47 साल के व्यक्ति की हत्या कर दी गई.. हत्या नए साल वाले दिन सुबह 11 बजे 2 जानकार युवक को बाइक पर बैठाकर खेतों में ले गए.. जहा पहले से एक व्यक्ति वहां मौजूद था.. इसके बाद युवक को शराब पिलाई.. मारपीट कर व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया.. और फिर पानी में भरे हौद में डाल दिया.. जिसका खुलासा हौद में शव मिलने के बाद हुआ.. मौके पर पहुंची पुलिस व SFL  टीम प्रभारी डॉ. नीलम आर्या ने साक्ष्यों को जुटाया.. मामले की शिकायत पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या करने, शव को खुर्द-बुर्द करने का प्रयास समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है..

मतलौडा थाना पुलिस को दी शिकायत में व्यक्ति के चाचा ने बाताया कि 1 जनवरी की सुबह करीब 11 बजे उसके चाचा राजीव उर्फ खुशीराम (47) गांव में अपनी किराना दुकान में बैठे हुए थे.. हालांकि दुकान उसने किसी को किराए पर दी हुई है.. इसी दौरान दुकान पर काला और धर्मा निवासी गांव नारा अपनी बाइक पर सवार होकर आए.. उन्होंने राजीव को अपनी बाइक पर बैठाया और वहां से गांव नारा की ओर शराब ठेके पर ले गए.. जहां से उन्होंने शराब ली.. तीनों वहां से गांव नारा स्थित सुरजीत के खेत में बने कोठा ट्यूबवेल पर चले गए.. किसी बात को लेकर तीनों की आपस में कहासुनी हो गई.. कहासुनी होने पर राजीव की हत्या कर ट्यूबवेल की पानी से भरी हौद में डालकर फरार हो गए.. शाम करीब साढ़े 6 बजे परिजनों को शव पड़ा होने के बारे में पता लगा..मौके पर पहुंची पुलिस व SFL  टीम प्रभारी डॉ. नीलम आर्या ने साक्ष्यों को जुटाया.. मामले की शिकायत पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या करने, शव को खुर्द-बुर्द करने का प्रयास समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

अमनदीप हत्याकांड का चौथा आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने वारदात में प्रयोग किये हथियार भी किये बरामद

Voice of Panipat

पुलिस चौकी से महज कुछ कदम की दूरी पर 3 दुकानों के टूटे ताले, CCTV में कैद संदिग्ध

Voice of Panipat

हरियाणा में चुनाव को लेकर सभी सीटों की अधिसूचना जारी

Voice of Panipat