वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है… जिसमें 2 IAS अधिकारी और 44 HCS अधिकारियों का ट्रांसफर किया है.. इनमें IAS अधिकारी दीपक बाबूलाल को कैथल में नगरपालिका कमिश्नर बनाया गया है… वहीं IAS अधिकारी निशा को जिला परिषद पंचकूला की सीईओ बनाया गया है…
इनके अलावा HCS सुमित कुमार को गुरुग्राम शीतला माता मंदिर श्राइन बोर्ड का CEO और गुरुग्राम जिला परिषद बनाया गया है… गुरुग्राम नगर निगम में जॉइंट कमिश्नर प्रीतपाल सिंह को लगाया गया है.. नरेंद्र पाल मलिक को सीएम सैनी का OSD लगाया गया है… राहुल मित्तल को हिसार में रोडवेज का GM लगाया गया है..
देखिये इन सबकी लिस्ट…




TEAM VOICE OF PANIPAT