October 29, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

हरियाणा के इस जिले से होकर गुजरने वाली ये 16 ट्रेंने रद्द

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा में रेलयात्रियों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है.. पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा कटनी मुरवारा- बीना रेलखंडों के मध्य स्थित दमोह रेलवे स्टेशन पर तीसरी लाइन बिछाने के लिए नॉन- इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है, जिसके चलते ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा..उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि नॉन- इंटरलॉकिंग कार्य के चलते एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा.. उन्होंने बताया कि इस कार्य के चलते उत्तर- पश्चिम रेलवे ट्रैक पर चलने वाली 16 ट्रेनें रद्द कर दी गई है..

*देखिए रद्द ट्रेनों की लिस्ट*

ट्रेन नंबर 18010, अजमेर- संतरागांछी रेलसेवा 01 व 08 सितंबर को रद्द रहेगी

ट्रेन नंबर 18207, दुर्ग- अजमेर रेलसेवा  26 अगस्त, 02 व 09 सितंबर को रद्द रहेगी

ट्रेन नंबर 18208, अजमेर- दुर्ग रेलसेवा 27 अगस्त, 03 व 10 सितंबर को रद्द रहेगी

ट्रेन नंबर 18213, दुर्ग- अजमेर रेलसेवा 08 सितंबर को रद्द रहेगी

ट्रेन नंबर 18214, अजमेर- दुर्ग रेलसेवा 09 सितंबर को रद्द रहेगी

ट्रेन नंबर 13423, भागलपुर- अजमेर रेलसेवा 05 व 12 सितंबर को रद्द रहेगी

ट्रेन नंबर 13424, अजमेर- भागलपुर रेलसेवा 07 व 14 सितंबर को रद्द रहेगी

ट्रेन नंबर 18009, संतरागांछी- अजमेर रेलसेवा 30 अगस्त व 06 सितंबर को रद्द रहेगी

ट्रेन नंबर 18573, विशाखापत्तनम- भगत की कोठी ट्रेन 29 अगस्त को रद्द रहेगी

ट्रेन नंबर 19608, मदार- कोलकाता रेलसेवा 26 अगस्त, 02 व 09 सितंबर को रद्द रहेगी

ट्रेन नंबर 20471, लालगढ- पुरी रेलसेवा 8 सितंबर को रद्द रहेगी

ट्रेन नंबर 20472, पुरी- लालगढ रेलसेवा 11 सितंबर को रद्द रहेगी

ट्रेन नंबर 18574, भगत की कोठी- विशखापट्नम रेलसेवा 31 अगस्त को रद्द रहेगी

ट्रेन नंबर 20971, उदयपुर सिटी- शालीमार रेलसेवा  24 व 31 अगस्त को रद्द रहेगी

ट्रेन नंबर 20972, शालीमार- उदयपुर सिटी रेलसेवा 25 अगस्त व 01 सितंबर को रद्द रहेगी

ट्रेन नंबर 19607, कोलकाता- मदार रेलसेवा 29 अगस्त, 5 व 12 सितंबर को रद्द रहेगी

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

Haryana:- जेठ के साथ महिला का था अवैध संबंध, बांधा बनने पर डेढ साल के बेटे को उतारा मौ# त के घाट, मौके पर पहुंची पुलिस

Voice of Panipat

AIRTEL के बाद अब VI ने किया बड़ा ऐलान, इस तारीख से महंगे होंगे प्लान

Voice of Panipat

उत्तराखंड में रोकी गई केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम की यात्रा, जानिए वजह

Voice of Panipat