वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा में कुरुक्षेत्र के एक गांव में 2 मगरमच्छ घुस गए.. उन्हें रेस्क्यू करने के लिए करीब 6 तक ऑपरेशन चला.. दोनों मगरमच्छों को रेस्क्यू करने के बाद वाइल्ड लाइफ की टीम को सौंप दिया गया.. जिसके बाद टीम दोनों को क्रोकोडाइल ब्रीडिंग सेंटर पर लेकर पहुंची.. बताया जा रहा है कि नहर की दूसरी तरफ से मगरमच्छ एक ड्रेन में आ गए थे.. इस ड्रेन के नजदीक एक डेरा भी लगता है..

जानकारी के मुताबिक मुस्तापुर गांव में लोगों ने 2 मगरमच्छ ड्रेन में देखे.. मगरमच्छ होने की सूचना के बाद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया था.. इसके बाद सोमवार शाम को उन्होंने वाइल्ड लाइफ डिपार्टमेंट और गोताखोर प्रगट सिंह को सूचना दी… गोताखोर ने बताया उन्हें ग्रामीणों ने मगरमच्छों की वीडियो भी भेजी थी.. जिसके बाद वह टीम के साथ गांव में पहुंचे.. गोताखोर ने का कहना है कि मगरमच्छ छोटे ही थे, लेकिन खतरा उनसे भी बना हुआ था.. 4 बजे सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन पूरी टीम द्वारा शुरू किया गया.. एक मगरमच्छ को 5 घंटे में और दूसरे को 6 घंटे में पकड़ा गया है..
TEAM VOICE OF PANIPAT