वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- थाना इसराना पुलिस ने युवक को डंडे व चाकू से चोट मारने व जाति सूचक गाली गलौच करने के दो आरोपियों को मंगलवार शाम को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान बांध गांव निवासी अमित पुत्र कर्मबीर व अमित पुत्र जगत सिंह के रूप में हुई है। उप पुलिस अधीक्षक राजबीर सिंह ने बताया कि पूछताछ में दोनों आरोपियों ने उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया उन्होंने पहले हुई कहासुनी की रंजिश रखते हुए उक्त वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त चाकू व डंडा बरामद कर बुधवार को पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।

*यह है मामला*
थाना इसराना में बांध गांव निवासी अमन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसने भेड़-बकरी पाल रखी है। जिनकों वह घर से थोड़ी दूरी पर बाड़े में रखता है, और रात को रखवाली के लिए वही सोता है। 3 अप्रैल को सुबह करीब 4 बजे वह बाथरूम करने के लिए उठकर बाड़े से बाहर आया तो तभी गांव निवासी अमित पुत्र कर्मबीर व अमित पुत्र जगत सिंह उसके पास आकर कहने लगे तुमने हमें बकरा नहीं दिया था आज तेरे को बताते है। एक आरोपी ने हाथ में लिया डंडा उसके सिर पर मारा और दूसरे ने छाती में धारदार हथियार से चोट मारी। चोट लगते ही वह जमीन पर गिर गया। दोनों आरोपियों ने गाली गलौच कर उसे जाति सूचक शब्द कहे। उसने बचाव के लिए शौर मचाया, आवाज सुनकर चाचा संजय वहा आया तो दोनों आरोपी उसे आता देखकर जांन से मारने की धमकी देकर मौके से भाग गए। परिजनों ने इलाज के लिए उसको सरकारी अस्पताल में दाखिल कराया। थाना इसराना में अमन की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर पुलिस ने जांच व आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी थी।
TEAM VOICE OF PANIPAT