29.7 C
Panipat
July 26, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryana CrimeIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

पानीपत में ज्वेलरी शॉप में हुई चोरी, पढ़िए पूरी खबर

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पानीपत के कृष्ण पूरा मार्किट में एक ज्वेलरी शॉप में चोरी हो गई.. आपको बता दे कि ग्रहाक बनकर आई महिला ने और व्यक्ति ने दुकानदार के बेटे को बातों में उलझाया.. अलग-अलग डिजाइन की चेन देखने के बहाने एक चेन को छिपा लिया.. जिसके बाद वे वहां से चले गए..शक होने पर CCTV कैमरे चेक किए तो चोरी का खुलासा हुआ.. जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दी गई..पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.. जानकारी के मुताबिक आपको बता दे कि 2 अक्टूबर की दोपहर करीब ढाई बजे वह खाना खाने घर पर गया था.. दुकान पर उसका बेटा अमन खन्ना बैठा था.. इसी दौरान दुकान पर एक आदमी और महिला आए..

उन्होंने अमन को चेन दिखाने को कहा। यहां उन्होंने खूब चेन देखते हुए एक चेन को हाथ रख लिया और फिर अमन को कहा कि वह और चेन दिखाए.. जब अमन और चेन उठाने के लिए मुड़ा तो इसी दौरान व्यक्ति ने अपने हाथ में ली हुई चेन महिला को दे दी.. महिला ने चेन को चुन्नी के नीचे छिपा लिया.. बातों में उलझा कर आरोपी पसंद न आने की बात कहते हुए वहां चले गए.. अमन को जब शक हुआ तो उसने दुकान में लगे CCTV कैमरे की रिकॉर्डिंग देखी.. जिस दौरान पता लगा कि आरोपी आरोपियों ने 15 ग्राम वजनी सोने की चेन चुराई है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा ने दिल्ली की सीमाओं पर बढ़ाई और सख्ती, विज बोले- बिजनेस बाद में पहले जिंदगी

Voice of Panipat

PANIPAT में कबाड़ व्यवसायी की बेटी से किया प्रेम-विवाह, तो कर दी हत्या, केस दर्ज

Voice of Panipat

जिला कष्टï निवारण समिति की बैठक में, 15 सूत्रीय एजेंडे में 8 समस्याओं का हुआ मौके पर समाधान

Voice of Panipat