April 20, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryana CrimeIndia CrimesLatest NewsPanipat Crime

शॉर्टकट तरीके से कमाना चाहते थे पैसे, पानीपत के रिफाइनरी में कर ली चोरी, पुलिस ने धर दबोचा

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- सीआईए टू पुलिस टीम ने रिफाइनरी में यार्ड से करीब 22लाख रूपए कीमत की तांबे की तार (442 मीटर) का ड्रम चोरी करने वाले गिरोह के और दो आरोपियों को रिफाइनरी गोल चक्कर के पास वारदात में प्रयुक्त केंटर सहित गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान दीपक निवासी बला व मंगत निवासी बोहली के रूप में हुई। सीआईए टू कार्यकारी प्रभारी सब इंस्पेक्टर सौरभ ने बताया कि पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त केंटर, दो मोबाइल फोन व तार बेचकर हिस्से में आई नगदी में से बचे 20 हजार रूपये बरामद कर पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जहा से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।

सब इंस्पेक्टर सौरभ ने बताया कि सीआईए टू पुलिस टीम ने चोरी की उक्त वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के आरोपी अशोक निवासी बोहली, सरवन निवासी मुनक व प्रदीप निवासी सिंहपुरा सिठाना को बीते बुधवार को जीटी रोड पर रिफाइनरी पुल के पास से गिरफ्तार किया था। पूछताछ में तीनों आरोपियों ने अपने साथी आरोपी दीपक निवासी बला व मंगत निवासी बोहली के साथ मिलकर चोरी की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा था। पुलिस ने तीनों आरोपियों की निशानदेही पर चोरीशुदा तांबे की तार खरीदने वाले आरोपी कबाड़ी कुलविंद्र निवासी जुंडला करनाल को घरौंडा से गिरफ्तार किया था।

सब इंस्पेक्टर सौरभ ने बताया कि पुलिस ने चारों आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त एक हाईड्रा, 82 हजार रूपये व चोरीशुदा तांबे की तार बरामद कर पूछताछ के बाद आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जहा से चारों आरोपियों को न्यायिक हिरासत जेल भेजने के बाद फरार दोनों आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।

*पांचों आरोपी रिफाइनरी में ही ठेकेदार के पास काम करते है*
गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ था पांचों आरोपी रिफाइनरी में ही ठेकेदार के पास अलग अलग काम करते है। आरोपियों ने मिलकर शार्टकट तरिके से पैसे कमाने के लिए रिफाइनरी में इलेक्ट्रीक कंपनी के यार्ड से तांबे की तार का ड्रम चोरी करने की साजिस रची। पांचों आरोपियों ने मिलकर हाइड्रा की मदद से तांबे की तार का एक ड्रम उठाकर रिफाइनरी की दिवार से बाहर गिरा दिया। बाद में तार के ड्रम को केंटर में डालकर घरोंडा ले गए और वहा कबाड़ी कुलविंद्र को 400 रूपये किलों के हिसाब से बेच दिया। आरोपी कबाड़ी ने 3 लाख रूपये नगद देकर बाकी पैसे 10 दिन बाद देने की बात कही थी। आरोपी कबाड़ी ने चोरीशुदा तार के टुकड़े कर दिए और ड्रम को 30 हजार रूपये में बेच दिया था। थाना सदर में मुकेश पुत्र सुंदर सिंह निवासी हांसी ने शिकायत देकर बताया था कि वह रिफाइनरी में भारत हैवी इलेक्ट्रीकल्स लिमिटेड कंपनी में साइट इंचार्ज के पद पर कार्य करता है। रिफाइनरी के अंदर कंपनी ने ओपन यार्ड में तांबे की केबल के ड्रम रखे थे। 27 फरवरी की रात अज्ञात चोर केबल का एक ड्रम चोरी कर ले गए। जिसमें 442 मीटर केबल थी। मुकेश की शिकायत पर थाना सदर में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी की पहचान व धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे। 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

रिश्ता टूटने से था युवक नाराज, दोस्तों संग मिलकर दुल्हे व साथियों पर चाकूओं से किया हमला, मामला दर्ज

Voice of Panipat

HARYANA में पुराने वाहनों की होगी स्क्रैपिंग व रि-साइक्लिंग

Voice of Panipat

PANIPAT: अश्ली*ल वीडियो देखने के बाद 14 साल के किशोर ने किया 6 साल की बच्ची से दु*ष्कर्म

Voice of Panipat