वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- पानीपत शहर मे आए दिन चोरी के मामले सामने आ रहे है.. चोर ज्यादातर सूने मकान को निशाना बना रहे है.. मामला है गंगाराम कॉलोनी का है जहां एक मकान में चोरी हो गई.. चोरों ने वारदात का अंजाम उस वक्त दिया जब पूरा परिवार गांव घूमने के लिए गया था.. चोरों ने पहले मेन गेट का ताला तोड़ और घर में रखा कैश और आभूषण व अन्य घरेलू सामान चुरा लिए.. युवक जब गांव से वापस लौटा तो उसे घर का ताला टूटा हुआ मिला.. युवक ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है..
पुराना औद्योगिक थाना पुलिस को दी शिकायत में कन्हैया लाल ने बताया कि वह गंगाराम कॉलोनी का रहने वाला है.. 10 जुलाई को वह अपने गांव भवनपुर, जिला रामपुर, यूपी गया था.. जब वह पानीपत वापस लौटा, तो उसने देखा कि उसके मकान के मेन गेट का ताला टूटा हुआ था.. उसने पता लगा कि 20 जुलाई की रात को उसके घर में चोरी हुई है.. इसके बाद वह घर के भीतर घुसा, तो देखा कि सामान बिखरा हुआ था.. सामान को चेक किया तो पता लगा कि घर की अलमारी से 6 जोड़ी चांदी की पायजेब, 2 जोड़ी चांदी के कंगन, सोने की चेन, 2 सोने की अंगूठियां, 2 जोड़ी सोने के कुंडल, चांदी का कमर का गुच्छा चोरी हो गया था.. इसके अलावा एक गैस सिलेंडर, एक पंखा व 30 हजार रुपए की नकदी भी चोरी हो गई थी.. फिलहाल आपको बता दे कि युवक ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है..
TEAM VOICE OF PANIPAT