30.9 C
Panipat
September 13, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryanaHaryana CrimeHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

कई दिनों से गुमसुम था युवक, आ गई बुरी खबर

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पानीपत में एक बहुत दुखद खबर सामने आई है आपको बता दे कि पानीपत शहर में कुटानी रोड पर दलबीर नगर में एक 19 साल के युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या कर ली.. युवक ने उस दौरान पंखे पर फंदा लगाकर फांसी लगाई है, जिस दौरान घर में कोई नहीं था.. घटना का खुलासा उस वक्त हुआ, जब परिजन घर लौटे.. यहां आने के बाद दरवाजों को तोड़ा गया.. इसके बाद शव को फंदे से नीचे उतारा गया.. मामले की सूचना पुलिस को दी गई.. पुलिस ने परिजनों के बयानों के आधार पर सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है..

जानकारी देते हुए बेटे के पिता ने बताया कि वह मूल रूप से समस्तीपुर बिहार का रहने वाला है.. हाल में वह दलबीर नगर का रहने वाला है..वह 4 बेटों का पिता है.. सबसे बड़ा बेटा है.. उसके बाद दीपक कुमार (19) था.. जोकि दिहाड़ी-मजदूरी करता था.. उससे छोटी लड़की व सबसे छोटा एक और बेटा है..

पिता का कहना है उसका बेटा बचपन से ही बातों को मन  मे रखता था.. कोई बात उसको बुरी लगती थी.. तो वह किसी से शेयर नहीं करता था। वह अक्सर गुमसुम रहता था.. इन्हीं सब कारणों के चलते उसने खुद को अकेला पाकर दरवाजों को भीतर से लॉक किया.. इसके बाद चुन्नी से पंखे पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

Haryana में बिजली सप्लाई का समय बदला, जानिए कितने घंटे लगेगा पावर कट

Voice of Panipat

HARYANA:- वाहन चालकों के लिए आई खुशखबरी, 17 फरवरी से बंद हो जाएगा ये Toll Plaza

Voice of Panipat

पीछा कर रहे युवक को महिला ने किया नजर-अंदाज, युवक ने की दरिंदगी,पढिए.

Voice of Panipat