वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पानीपत में एक बार फिर से तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला है.. तेज रफ्तार वाहन चालक ने स्कूटी को टक्कर मार दी.. हादसे में स्कूटी सवार नीचे गिर गया.. जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट लग गई.. और हादसे में उसकी मौत हो गई.. हादसे के बाद आरोपी वाहन चालक मौके पर ही फरार हो गया… राहगीरों ने मामले की सूचना पुलिस को दी.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है..

सेक्टर थाना 29 पुलिस को दी शिकायत में रतन कुमार वर्मा ने बताया कि वह नई दिल्ली के उत्तम नगर का रहने वाला है.. उसे टेलीफोन के माध्यम से पता लगा कि उसके जीजा संतोष अपने जीजा प्रदीप के घर अपनी स्कूटी पर 8 मार्च की रात करीब 9 बजे गए थे… रात 11 बजे सरकारी स्कूल सिवाह के सामने पहुंचा तो पीछे से किसी अज्ञात वाहन चालक ने उसे टक्कर मार दी… हादसा करने वाला अज्ञात आरोपी गफलत, लापरवाही व तेज गति से था.. जबकि हादसे के बाद मौके से फरार हो गया.. टक्कर लगने से जीजा संतोष स्कूटी समेत नीचे गिर गया.. नीचे गिरने पर सिर में लगी गंभीर चोट की वजह संतोष की मौके पर ही मौत हो गई.. रहागीरों मे मामले की सूचना पुलिस को दी.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है..
TEAM VOICE OF PANIPAT