26 C
Panipat
August 29, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryanaHaryana CrimeLatest NewsPanipat CrimePANIPAT NEWS

पानीपत मे युवक बंद कमरे मे था अकेला, गेट खटखटाया तो नही आई आवाज, जिसके बाद बुलानी पड़ी पुलिस

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- मामला पानीपत के फ्लोरा चौक का है…जहां पर एक प्रवासी युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों मे फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी….वही जब लोगो ने युवक को बंद दरवाजे के नीचे से देखा तो वो फंदे पर लटका हुआ था…जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई….पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़ा और शव को नीचे उतारा गया….इसके बाद शव को सिविल अस्पताल भिजवाया गया….जहां उसका पंचनामा भरवा कर शवगृह में रखवा दिया गया है…और पुलिस मामले की आगामी कार्रवाई कर रही है….

शिकायत मे राजन कुमार ने बताया है कि वो 5 भाई-बहन हैं…तीसरे नंबर का भाई ज्योतिष कुमार, जिसकी उम्र 27 साल थी…और वो अविवाहित था…..युवक मूल रूप से बिहार के बरहल टोला, भोजपुर (दावाना) के रहने वाले हैं…. 2015 से परिवार समेत पानीपत के फ्लोरा चौक पर रहते हैं….यहां वो एक फैक्ट्री में काम करते हैं…. ज्योतिष नाइट ड्यूटी करता था… परिवार के अन्य सदस्य दिन में काम करते हैं… गुरुवार को भी ज्योतिष की नाइट ड्यूटी थी…वो रात 8 बजे काम पर जाने वाला था…

शाम को 7 बजे जब परिवार के अन्य सदस्य काम से कमरे पर लौटे तो देखा कि कमरा भीतर से बंद था…बाहर से गेट को काफी खटखटाया, लेकिन अंदर से काई जबाब नहीं मिला….यहां तक कि उसे फोन किया तब भी कोई जबाब नहीं मिला…जिसके बाद परिजनों ने दरवाजे के नीचे से झांककर अंदर देखा तो ज्योतिष पंखे पर लटका हुआ दिखाई दिया… जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई…सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस की मौजूदगी में दरवाजे को तोड़ा गया…और सभी साक्ष्य जुटाने के बाद शव को फंदे से नीचे उतार कर पानीपत सिविल अस्पताल भिजवाया गया है…फिलहाल इस मामले मे पुलिस जांच कर रही है….वही अभी मौत के मुख्य कारणो का खुलासा नही हुआ है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

ऑनलाइन सट्टेबाजी पर लगेगी रोक, लोकसभा ने पास किया ऑनलाइन रेगुलेशन बिल 2025

Voice of Panipat

PANIPAT में मिला नवजात शिशु का शव, पुलिस कर रही जांच

Voice of Panipat

पंजाब परिवहन मंत्री ने देर रात की सरप्राइज चेकिंग, ट्रांसपोर्टस के बीच मचा हड़कंप, प्राइवेट बसों को कराया सील

Voice of Panipat