वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा में मौसम 1 दिसंबर तक परिवर्तनशील बने रहने की संभावना है…मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि एक और पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव के कारण राज्य में 29 नवंबर की रात से 1 दिसंबर के दौरान बीच-बीच में आंशिक बादलवाही होने और कहीं-कहीं छिटपुट बूंदाबांदी या हल्की बारिश की संभावना बन रही है….इसके बाद 2 से 5 दिसंबर के दौरान मौसम आमतौर पर खुश्क और उत्तरी व उत्तर पश्चिमी हवाएं चलने से रात के तापमान में हल्की गिरावट होने और दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी रहने के आसार हैं…सुबह के समय धुंध रहने की भी संभावना है…
पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव के कारण हवाओं में बदलाव से राज्य में पिछले दो दिनों से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है, जिससे 27 और 28 नवंबर के दौरान राज्य में कहीं छिटपुट बूंदाबांदी या हल्की बारिश दर्ज हुई, जिससे दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।
7% कम हुई बारिश
हरियाणा में दो महीने अक्टूबर और नवंबर में अभी तक 7% कम बारिश हुई है…वैसे 1 अक्टूबर से 27 नवंबर तक सूबे में 11.9 मिलीमीटर बारिश हुई है, जो सामान्य से 7 प्रतिशत कम है, जबकि सामान्य 12.8 MM बारिश इस टाइम तक होती है। सूबे के 7 जिलों में सामान्य से अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई है, जबकि 9 जिले ऐसे भी रहे, जिनमें सामान्य बारिश दर्ज की गई है। बारिश से रात के तापमान में काफी कमी देखी गई है।
गेहूं की फसल के लिए अच्छा मौसम
हरियाणा में इन दिनों का मौसम गेहूं काश्तकारों के लिए अच्छा बना हुआ है…विशेषज्ञों का कहना है कि गेहूं की फसल के लिए अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम 10 डिग्री सबसे अच्छा रहता है…इन दिनों सूबे के अधिकांश जिलों का तापमान इसके आसपास ही है…ऐसे में यह मौसम गेहूं की बिजाई और फसल की ग्रोथ के लिए काफी अच्छा है.. यदि मौसम ऐसा ही रहता है तो इस बार की फसल अच्छी होने की संभावना है…
TEAM VOICE OF PANIPAT