February 20, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

बाल अधिकारों की पेंटिंग से सजेगी PANIPAT सचिवालय परिसर की दीवारें-DC

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- जिला सचिवालय में मंगलवार को DC विरेन्द्र कुमार दहिया की अध्यक्षता में जिला बाल कल्याण संरक्षण समिति की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ने जिले में चल रहे बाल देख रेख केंद्रो की वर्तमान स्थिति के बारे में समीक्षा की व स्वास्थ्य विभाग द्वारा केंद्रों में बच्चों के किये जाने वाले त्रैमासिक मेडिकल के बारे में जानकारी ली।
DC ने कहा कि बाल देख रेख केंद्रो में रह रही बच्चों की किसी भी तरह की अनदेखी नहीं होनी चाहिए। उन्हें वो मूलभूत सुविधाएं मिलनी चाहिए जो बच्चों के लिए अनिवार्य है। विभाग के अधिकारियों को भी समय समय पर केंद्रो का निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार करनी चाहिए।
DCने बैठक में जिला बाल संरक्षण समिति एवं बाल कल्याण समिति द्वारा बच्चों के फॉलोअप काउसलिंग की जानकारी भी ली। उपायुक्त ने अक्टूबर 2024 से जनवरी 2025 तक कितने जागरूकता शिविर आयोजित किये गए है इसके संदर्भ में भी अधिकारियों से अपडेट लिया।
DC ने कहा कि गैर संस्थागत स्कीम के तहत स्पोनशर शिप व पोस्टर केयर की स्कीम का लाभ जिन बच्चों को दिया जाता है। उन बच्चों के माता पिता की वार्षिक आय गांव में 72 हजार रूपये तथा शहर में रहने वाले माता पिता की वार्षिक आय 96 हजार रूपये से कम है। ऐसे बच्चों को 4 हजार रूपये प्रतिमाह उन बच्चों की शिक्षा व सही रख रखाव के लिए उनके माता पिता व संरक्षकों को दिए जाते है। ऐसे बच्चों की संख्या वर्तमान में 22 है।


DC ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इसकी जांच करें। क्या वे इसके पात्र है। इसमें सही पारदर्शिता बरती जा रही है इसका ब्यौरा जुटाएं। उपायुक्त ने मिशन वात्सलय स्कीम एवं बाल अधिकारों विषय पर सचिवालय परिसर में अच्छी पेटिंग जो आकर्षक हो लगाने व बच्चों के लिए ईनामी प्रतियोगिताएं करवाने के निर्देश भी दिए। बैठक में बाल कल्याण समिति चेयरमैन पदमा ने अक्टूबर 2024 से जनवरी 2025 तक प्रस्तुत हुए मामलों की समीक्षा की सूची भी उपायुक्त के सामने रखी। उन्होंने विस्तार से जानकारी ली। इस मौके पर जिला बाल संरक्षण अधिकारी निधि गुप्ता ने बैठक का ऐजेंडा उपायुक्त के समक्ष रखा व बाल केंद्रो व जागरूकता शिविरों के बारे में जानकारी दी।
 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

सिक्किम में बादल फटने से आई बाढ़, सेना के कैंप उखड़े, 41 गाड़ियां डूबीं

Voice of Panipat

हरियाणा में बॉलीवुड हस्ती युविका चौधरी के खिलाफ केस दर्ज, जानिये क्या है मामला ?

Voice of Panipat

PANIPAT:- पति का चल रहा था दुसरी महिला के साथ चक्कर, पत्नी ने किया ये काम

Voice of Panipat