वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पानीपत के इसराना से खबर सामने आई है.. इसराना में एक नौवीं कक्षा की छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई.. वह स्कूल से निकली थी.. लेकिन घर नहीं पहुंची.. काफी तलाश करने के बाद परिजनों को रास्ते में उसका बैग, साइकिल और चुन्नी पड़ी मिली.. पिता ने मामले की शिकायत पुलिस को दी.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है…

थाना इसराना पुलिस को दी शिकायत में पिता ने बताया कि वह यूपी का रहने वाला है… वह पानीपत जिले के इसराना उपमंडल के गांव पलड़ी में भट्ठे पर रहता है.. यही पर वह काम करता है.. उसके साथ उसका परिवार भी रहता है.. यही पर उसकी बेटी सरकारी स्कूल में नौवीं कक्षा में पढ़ती है..वह सुबह 9 बजे स्कूल के लिए निकली थी, लेकिन वह स्कूल नही पहुंची.. उसे इसराना के 2 बच्चों ने आकर बताया कि इसराना के बीच रास्ते में उसकी बेटी की साइकिल, बैग और चुन्नी पड़ी हुई है.. इसके बाद वह अपनी पत्नी सहित मौके पर गया और सभी चीजें बरामद की.. स्कूल में जाकर पता किया, तो बेटी वहां नहीं पहुंची थी.. पिता ने पुलिस को शिकायत देकर गुहार लगाई है कि उसकी बेटी को ढूंढा जाए.. क्योंकि इस तरह लापता होना और सड़क पर उसका सामान मिलने से उसे समझ नहीं आ रहा कि आखिर उसके साथ क्या घटना घटी है..
TEAM VOICE OF PANIPAT