September 14, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

बंद दुकान से आ रही थी बदबू, खोलकर देखा तो बुलानी पड़ी पुलिस

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पानीपत के गांव निंबरी के पास एक बंद दुकान में दुकानदार का शव मिला… आपको बता दे की दुकानदार 7 दिनों से लापता था.. आस पास लोगो को बदबू फैली तो लोगो ने दुकान का शटर उठाया तो देखा.. दुकान में दुकानदार का गला शव पड़ा था.. लोगो ने सूचना पुलिस को दि.. पुलिस व परिजन सूचना के बाद मौके पर पहुंचे..आपको बता दे की FSL टीम को बुलाया गया है.. छानबीन के बाद शव को सिविल अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया..

जानकारी के मुताबिक आपको बता दे कि मृतक की पहचान अशोक के रूप में हुई है..  सकी कबाड़ी की दुकान थी.. वह गांव निंबरी का ही रहने वाला है…  वह 7 दिनों से ज्यादा लापता था.. शुक्रवार सुबह क्षेत्र में बदबू फैल गई.. इसके बाद अशोक की दुकान का शटर देखा.. वह नीचे था, लेकिन लॉक नहीं था.. शटर उठाया तो भीतर अशोक का शव गली-सड़ी हालत में पड़ा हुआ था.. बॉडी पूरी तरह हवा से फूल चुकी थी..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पानीपत का है मामला, पति-पत्नी के बीच ऐसा क्या हुआ की…

Voice of Panipat

किसानो के लिए बड़ा तोहफा, फसल खराब होने पर दी जाने वाली राशि में की बढ़ोतरी

Voice of Panipat

घरेलू गैस के दामों में हुई बढ़ोतरी, आम जनता को फिर लगा झटका

Voice of Panipat