October 19, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryanaHaryana News

घर के अंदर मिला बुजुर्ग का सड़ा-गला श*व, बुजुर्ग दंपत्ति रहते थे साथ, बंदबू आई तो—

वायस ऑफ पानीपत-सोनीपत- सिटी थानाक्षेत्र में गुड़मंडी के पास मकान में बुजुर्ग का सड़ा-गला शव मिला। घर का दरवाजा अंदर से बंद था। उसके पास की चारपाई पर बुजुर्ग महिला पड़ी हुई थी। उसकी सांस चल रही हैं। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर घर में प्रवेश किया। बुजुर्ग महिला को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया है।

पुलिस को सोमवार रात साढ़े आठ बजे गुड़मंडी की डाकखाने वाली गली के लोगों ने सूचना दी कि उनके पास के मकान से बदबू आ रही है। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया। वहां दो चारपाई पर बुजुर्ग पति-पत्नी पड़े हुए थे। पुलिस की जांच में सामने आया कि महिला की सांस चल रही थीं। एंबुलेंस बुलाकर उसको तत्काल अस्पताल भेजा गया। वहीं बताया जा रहा है कि बुजुर्ग की मौत करीब दो सप्ताह पहले हो गई थी। उसके शरीर का मांस टूटकर चापाई से नीचे गिर गया था। इनकी पहचान रामनिवास जिदल (85)व सरला जिदल (65) के रूप में हुई। लोगों ने बताया कि सरला जिदल की कूल्हे की हड़्डी टूटी होने से वह कई साल से चारपाई पर ही थी। उसकी देखभाल पति रामनिवास जिदल ही करते थे। करीब एक सप्ताह से इनका दरवाजा बंद ही था। आसपास के लोगों से इनका वास्ता नहीं होने से किसी ने ध्यान नहीं दिया। इनका एक बेटा सुबोध जिदल था। वह कन्हैया डेयरी के नाम से दुकान चलाता था, लेकिन छह साल पहले उसकी मौत हो गई थी। एसएचओ सदर वजीर सिंह ने बताया कि महिला को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया है, जबकि बुजुर्ग के शव को पोस्टमार्टम को भिजवाया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

Panipat:- अब सनौली रोड पर आसान होगी कांवड़ यात्रा, नहीं होगी कांवड़ियों को दिक्कत

Voice of Panipat

पहलगाम के मृतकों को आज आखिरी विदाई

Voice of Panipat

हरियाणा:- दवाई दिलवाने जा रहा था देवर, हो गया बड़ा हादसा, 2 दिन पहले हुई थी शादी

Voice of Panipat