वायस ऑफ पानीपत( कुलवन्त सिंह ) :- हिसार जिले के बरवाला एरिया निवासी एक युवती ने राजस्व विभाग के कर्मी पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. युवती का आरोप है कि युवक अमित ने साल 2018 में दोस्ती की थी और तीन साल तक शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा. अब सरकारी नौकरी लग गई तो शादी से मना कर दिया. युवती ने इसकी शिकायत लघुसचिवालय में एसपी को दी है. मामले में पुलिस ने राजस्व विभाग के आरोपित कर्मी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है|
पुलिस को दी शिकायत में युवती ने बताया कि साल 2017 से वह हिसार में पढ़ाई कर रही थी और कंप्टीशन की तैयारी करती थी. इसी दौरान साल 2018 में रेड स्कवेयर मार्केट में उसकी मुलाकात बहल निवासी अमित से हुई. उनकी आपस में फोन से बातचीत होने लगी. इसके बाद 2019 में अमित उसे हिसार के एक होटल में लेकर चला गया. वहां पर उसे दिन तक रखा और रात को उसने नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. जब उसने विरोध किया तो वह कहने लगा कि उसके साथ जल्द शादी लेगा |
दिल्ली-जयपुर घुमाने लेगा, पति-पत्नी की तरह भी रहे
कुछ दिन बाद वह उसे घूमाने के लिए महाराष्ट्र में लेकर गया और शादी की कहने लगा, पर शादी नहीं की. वहां उसे तीन दिन तक रखा और गलत काम करता रहा. वह उसे जयपुर व दिल्ली भी घुमाने लेकर गया, जहां भी गलत काम किया. उसने कई बाद शादी करने को कहा और वह टालमटोल करता रहा. डिफेंस कालोनी में किराए के मकान में वह उसको साथ लेकर रहने लगा. साल 2020 से 2021 तक वह दोनों पति-पत्नी की तरह रहे. कहने लगा कि वह सरकारी नौकरी लगने के बाद उससे शादी कर लेगा|
राजस्व विभाग में बाबू बनने के बाद बात करनी कर दी बंद
सितंबर 2021 में हिसार राजस्व विभाग में उसकी सरकारी नौकरी लग गई. जब उसने शादी के लिए कहा तो उसने उससे बात करनी बंद कर दी और मोबाइल नंबर ब्लाक कर दिया. मिलने की कोशिश की तो मिलना बंद कर दिया. उसने कहा कि जो होता है, कर लें. अगर आगे मिलने की कोशिश की तो जान से मार देगा. अभी उसकी ड्यूटी हांसी तहसीलदार कार्यलय के राजस्व विभाग में है. इसकी उसने पुलिस को सूचना दी और न्याय की मांग की है|
TEAM VOICE OF PANIPAT