December 6, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsEducationPanipat

द मिलेनियम स्कूल का 12वीं का परीक्षा परिणाम रहा शानदार, सारा और रेवांशी टॉपर

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- मिलेनियम की सारा और रेवांशी टॉपर रही..उन्होने 98.8 प्रतिशत अंक हासिल किए..

– 12वीं में द मिलेनियम स्कूल, अंसल के 38 प्रतिशत बच्चों को मिले 90 फीसदी से अधिक अंक
– कुल 88 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी, 376 डिस्टिंक्शन हासिल

द मिलेनियम स्कूल, अंसल में 12वीं का परीक्षा परिणाम शानदार रहा। कुल 88 बच्चों ने परीक्षा दी, जिन्हें 376 डिस्टिंक्शन मिलीं। प्रधानाचार्या अमिता कोचर ने इस शानदार सफलता के लिए बच्चों व अभिभावकों को बधाई दी है। विद्यालय की टॉपर सारा दहिया और रेवांशी भाटिया ने 98.8 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय की प्रतिष्ठा को चार चांद लगा दिए।

परिणाम इस प्रकार रहा –
साइंस – सारा दहिया ने 98.8 प्रतिशत अंक (494/500) हासिल कर प्रथम स्थान पाया ।
कामर्स- रेवांशी भाटिया ने 98.8 प्रतिशत अंक (494/500) हासिल कर प्रथम स्थान पाया ।
ह्यूमैनिटीज – अदिति वालिया ने 97.6 प्रतिशत अंक (488/500) हासिल कर प्रथम स्थान पाया ।

विद्यालय का परिणाम इस प्रकार रहा –
कुल विद्यार्थी                 –    88
95 प्रतिशत से अधिक अंक     –    18 प्रतिशत विद्यार्थी
90 प्रतिशत से अधिक अंक        –    38 प्रतिशत विद्यार्थी
80 से 90 प्रतिशत से अधिक अंक        –    28.4 प्रतिशत विद्यार्थी
70 से 80 प्रतिशत अंक        –    20.45 प्रतिशत विद्यार्थी
60 से 70 प्रतिशत अंक        –    14 प्रतिशत विद्यार्थी

विषय अनुसार टॉपर लिस्ट –
100 अंक –
पेंटिंग में अर्नव, अलिशा, महिका, मान्या, सारा और रेवांशी को शत-प्रतिशत अंक मिले
99 अंक –
इंग्लिश में रुचिता, अलिशा, मान्या अैर रेवांशी।
बिजनेस स्टडीज में रेवांशी, शिवानी, दिव्या और भक्ती।
इसके अतिरिक्त साइकोलाजी में अदिति, इकोनामिक्स में रेवांशी, फिजिक्स में सारा, कंप्यूटर में अर्णव को भी सौ में से 99 अंक प्राप्त हुए।

शानदार परिणाम के लिए प्रधानाचार्या अमिता कोचर, हेडमास्टर रूपेश कुमार व अन्य अध्यापकों ने बच्चों व अभिभावकों को बधाई दी।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

Diabetes और High cholesterol का रामबाण इलाज है लहसुन, बस इन तरीकों से करें इसे डाइट में शामिल

Voice of Panipat

दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर को ईडी ने किया गिरफ्तार

Voice of Panipat

हरियाणा की बेटी बनने जा रही है दिल्ली की सीएम

Voice of Panipat