26 C
Panipat
August 29, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

पैतृक गांव में होगा Panipat के ASI का अंतिम संस्कार

वायस ऑफ पानीपत (ब्युरो):- पानीपत के ASI ऋषिपाल (Rishi pal) की गोलियां मारकर हत्या के मामले में सोमवार को पुलिस (police) ने उसके शव का पोस्टमार्टम बॉर्ड (post mortem board)के द्वारा करवाया..पोस्टमार्टम से पहले पुलिस ने परिजनों के आने के बाद पहले शव का एक्सरे करवाने के मेडिकल कॉलेज (medical college) ले जाया गया.. बाद में पुलिस की मौजूदगी में बॉर्ड के द्वारा शव का पोस्टमार्टम हुआ..दोपहर करीब सवा 2 बजे परिजन ASI के शव को लेकर पैतृक गांव खानपुर खुर्द के लिए रवाना हुए.. वहीं उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा.. वहीं दूसरी और इस मामले में पुलिस ने पूछताछ के लिए 3 से 4 लोगों को हिरासत में ले रखा है.. एक आरोपी दीपक को कल ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.. जिसने पूछताछ में कई खुलासे किए हैं.. जिसमें उसने माना है कि पार्टी में हुई कहासुनी के बाद उसने ऋषिपाल (Rishi pal) को गोलियां मारकर उसके शव को बुढ़नपुर नहर में फेंक दिया..

पोस्टमार्टम हाउस में पहुंचे ASI के छोटे भाई रामकरण ने बताया कि हम पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट है.. पुलिस उनके परिवार के साथ न्याय जरूर करेंगी.. उसके भाई कि किसी से भी दुश्मनी नहीं थी। पूरे परिवार को पालन उसी के कंधों पर था.. आज भाई के जाने के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया.. बता दें की बीती 15 अगस्त को पानीपत में एक आरोपी ने 6 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी थी.. इस मामले की जांच ऋषिपाल को ही सौंपी गई थी..24 घंटे में अंदर उन्होंने इस मामले को सुलझाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था.. जिसके बाद DGP द्वारा उन्हें प्रशंसा पत्र व 50 हजार रुपए इनाम देकर सम्मानित किया गया..

आपको बता दे की छोटे भाई ने बताया कि उसके भाई के पास दो बेटी व एक बेटा है.. बेटा युद्ववीर IIT की जबकि बेटी नीतिका IAS की तैयारी कर रही है.. सबसे छोटी बेटी रीतिका 9वीं कक्षा में पढ़ रही है। उनके पिता चंद्रहास को कई साल पहले स्वर्गवास हो चुका है.. अब ऋषिपाल की परिवार के पालन पोषण करते थे.. भाई की मौत के बाद तीनों बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आज पानीपत में, करेंगे चुनाव प्रचार

Voice of Panipat

HARYANA में कुत्ते  के काटने पर मिलेगा मुआवजा

Voice of Panipat

पानीपत में INCOME TAX का धमाका ,बस सर्विस मालिक के घर छापा

Voice of Panipat