26.7 C
Panipat
September 13, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

PANIPAT:- पति गया था पत्नी को ससुराल छोड़ने, पीछे से चोरो ने घर को बनाया निशाना

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- थाना पुराना औद्योगिक क्षेत्र के अंतर्गत विजय उर्फ राहुल निवासी सैनी कॉलोनी मनोहर पार्क वाली गली पानीपत ने दी शिकायत में बताया कि वह मेहनत मजदूरी का काम करता हूं.. सैनी कॉलोनी में उसका और उसके भाई साहिल का मकान है, जिसमें दो कमरों में साहिल का सामान रखा है तथा एक कमरे में उसका सामान रखा है.. उसका भाई साहिल घरेलू कारणों से माता-पिता के साथ रेलवे कॉलोनी पानीपत में रहता है..

पीड़ित ने बताया कि वह 24 जुलाई को अपनी पत्नी को छोड़ने के ससुराल हिसार गया था.. वह रात को वापिस नहीं आया..  सुबह 11 बजे अपने घर आया तो उसने देखा कि उसके घर के मेन व घर के सभी कमरों व अलमारी के ताले टूटे हुए थे.. उसी समय उसने अपने भाई साहिल को बुलाकर घर का सामान चेक किया तो उसके कमरे से पत्नी के गहने व एल.सी.डी., रसोई से 2 गैस सिलेंडर, 1 सिलाई मशीन व चूल्हा नहीं मिला.. उसके भाई साहिल के कैमरे को चेक किया तो उसके कमरे में रखे मां के गहने कान के, चेन, 2 टॉप्स और घर में रखे 45,000 रुपए गायब थे.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है…

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा में अब रोडवेज की 500 बसों में चलेंगी मोबाइल डिस्पेंसरी, 211 टीमों का गठन

Voice of Panipat

गांवों में कृषि भूमि की रजिस्ट्रियों के लिए आज से व शहरी क्षेत्र के लिए 17 से ई-अपॉइंटमेंट

Voice of Panipat

रेलवे ने Advance Ticket Booking का बदला नियम, अब इतने दिन पहले नहीं होगा रिजर्वेशन

Voice of Panipat