21.9 C
Panipat
October 15, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

कई दिनों से परेशान थी युवती, उसके बाद…

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पानीपत के जिले मतलौडा कस्बे से बहुत ही दुखद खबर सामने आई है.. आपक बता दे की दिवाली वाले दिन दोपहर एक युवती ने सदिंग्ध परिस्थियों में फदां लगा लिया..युवती का शव फदे पर लटका देख परिजनों के पैरों तले की जमीन खिसक गई.. परिजनों ने उसे जांचा तो उसकी मौत हो चुकी थी.. इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई.. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी साक्ष्य जुटाए.. इसके बाद शव को सिविल अस्पताल भिजवाया.. जहां उसका पंचनामा भरवा कर शवगृह में रखवा गया.. 13 नवंबर को परिजनों के बयानों के आधार पर पुलिस ने इत्तफाकिया कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है..

*कनाडा जाने की कर रही थी तैयारी*

सुरजीत सिंह ने बताया कि वह मतलौडा का रहने वाला है.. उसके ताऊ की बेटी रितु (23) थी..जोकि आइलेट्स (इंटरनेशनल इंग्लिश लैंग्वेज टेस्टिंग सिस्टम) कर रही थी.. वह कनाडा अपने विवाहित भाई के पास जाने की तैयारी कर रही थी.. सुरजीत ने बताया कि रितु ने किन हलातों के चलते फंदा लगाकर आत्महत्या की है, इसके बाद किसी भी परिजन को कुछ नहीं पता था.. वो किस बात से परेशान थी, इसकी किसी को कभी भनक नहीं लगी..आखिर उसने इस तरह का बड़ा कदम क्यों उठाया, ये सवाल हर किसी के मन में है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

PANIPAT-पहले झगड़ा हुआ नही रही बेटी,फिर बेटी को बचाने के चक्कर में मां भी नही रही  

Voice of Panipat

मनी लॉन्ड्रिंग केस में राहत मिलने के बाद समालखा विधायक धर्म सिंह छौक्कर पहुंचे घर

Voice of Panipat

BREAKING..नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

Voice of Panipat